
Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र
मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्डऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा तीन मार्च से शुरू हो रही हैं। इस बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने सोमवार को बताया कि राज्य में 17 लाख 65 हजार 898 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।
इस साल बढ़े 65 हजार छात्र...
वहीं पत्रकारों से मुखातिब होती हुई शकुंतला काले ने कहा कि इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 17 लाख 65 हजार 898 छात्र उपस्थित होंगे। इनमें से नौ लाख 75 हजार 894 लड़के हैं, जबकि सात लाख 89 हजार 898 लड़कियां हैं। इस कार्यक्रम के तहत नकल करने वालों पर नजर रखने के लिए 273 बैच दस्ते नियुक्त किए गए हैं। वहीं नासिक में 80 केंद्र संवेदनशील हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्रों की संख्या में 65 हजार की वृद्धि हुई।
Published on:
03 Mar 2020 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
