26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

3 मार्च ( 3 March ) से शुरू हो रही 10वीं की परीक्षा, बोर्ड परीक्षा ( Board Examination ) में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

less than 1 minute read
Google source verification
Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्डऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा तीन मार्च से शुरू हो रही हैं। इस बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने सोमवार को बताया कि राज्य में 17 लाख 65 हजार 898 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।

Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

इस साल बढ़े 65 हजार छात्र...
वहीं पत्रकारों से मुखातिब होती हुई शकुंतला काले ने कहा कि इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 17 लाख 65 हजार 898 छात्र उपस्थित होंगे। इनमें से नौ लाख 75 हजार 894 लड़के हैं, जबकि सात लाख 89 हजार 898 लड़कियां हैं। इस कार्यक्रम के तहत नकल करने वालों पर नजर रखने के लिए 273 बैच दस्ते नियुक्त किए गए हैं। वहीं नासिक में 80 केंद्र संवेदनशील हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्रों की संख्या में 65 हजार की वृद्धि हुई।

Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी 12वीं बोर्ड में अब तक पकड़े गए 135 नकलची