21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच लोगों को राजस्थान रत्न अवार्ड 30 को

मुंबई के बिड़ला मातुश्री सभागार में सम्मानित किए जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan ratan award

पांच लोगों को राजस्थान रत्न अवार्ड

मुंबई. मानव सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राजस्थान रत्न अवार्ड का आयोजन 30 मार्च को बिड़ला मातुश्री सभागार में होगा। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में दिए जाने वाले इस अवार्ड में इस बार पांच सेवाभावी शख्सियतों का चयन किया गया है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष पंडित व्यास महाराज के अनुसार अमृता देवेन्द्र फडनवीस व केबिनेट मंत्री एड. राज के. पुरोहित के सानिध्य में अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। राजस्थान पत्रिका इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है। राजस्थान रत्न अवार्ड के तहत स्व. धाराप्रसाद पोद्दार को अटल सम्मान दिया जाएगा। समारोह में जी.डी. बिड़ला लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड पुरुषोत्तम पटोदिया को, पर्सनालिटी ऑफ द इयर अवार्ड मनमोहन गोयनका, भामाशाह अवार्ड वासुदेव गोयनका व युवा नक्षत्र अनूप गनेरीवाल को प्रदान किया जाएगा।

रमेश यादव को मिली पीएचडी
मुंबई. रमेश यादव को उनके प्रस्तुत शोध प्रबंध के लिए मुंबई विश्वविद्यालय से इस सत्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने आज के बैंकिंग परिवेश में राजभाषा हिन्दी का नवीनतम अनुप्रयोग (भाषा प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी के विशेष संदर्भ में) पर शोध प्रबंधन जी. एन. खालसा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मृगेंद्र राय के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जबकि वायवा पंजाब विश्वविद्यालय, चंड़ीगढ़ के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सभरवाल की ओर से सम्पन्न हुआ।