
जीवन का अंदाज बदल देगा 5जी: अंबानी
मुंबई. रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने मंगलवार को कहा 3जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखती है। वे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एक 'पोस्ट बजट वेबिनार’ में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वेबिनार का उद्घाटन किया।
अंबानी ने जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क लांच को दुनिया का सबसे बड़ा 5जी रोलआउट करार दिया। उन्होंने बताया कि महज पांच महीने के भीतर जियो ने 40 हजार के करीब टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5जी सेल्स लगाए हैं। रिलायंस जियो की 5जी सेवा 277 शहरों में पहुंच गई है। आकाश ने उम्मीद जताई कि चालू साल के भीतर जियो की 5जी सर्विस हर तालुका, हर शहर और हर गांव में मिलने लगेगी।
हर क्षेत्र पर असर
अंबानी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में 5जी सर्विस कैसे इस्तेमाल की जा सकती है। हमारी जिंदगी पर इसका क्या असर पड़ेगा। हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में 5जी के उपयोग बताए। देश 5जी का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Published on:
28 Feb 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
