
मालाड के विभिन्न इलाकों से 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए गायब
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी पुलिस की मदद से पी नार्थ मालाड के विभिन्न इलाकों से पिछले तीन माह में गायब 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तलाश कर रही है। इसके लिए मरीजों के काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर की सहायता ली जाएगी।
मुंबई पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा कि बीएमसी के पी वार्ड ने मरीजों की तलाश के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। बीएमसी अधिकारियों ने मरीजों के नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर के माध्यम से रोगियों की एक सूची तैयार की है, जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है।
बता दें कि शुरुआत में बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीज़ों की लेट रिपोर्ट और बेड की कमी के कारण मरीज़ों के पास पहुंचे में कुछ दिन लगते थे। हालांकि कुछ मरीज उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पहले ही गायब हो गए थे। कोरोना का परीक्षण करते समय संबंधित व्यक्ति का फोन नंबर, पता आदि लिया जाता है। कुछ वास्तविक जानकारी नहीं देते हैं, जबकि अन्य आंशिक जानकारी देते हैं। या लैब के कर्मचारी अनजाने में गलत जानकारी भर देते हैं।
जांच के दौरान गायब मरीज़ों में से कुछ लोगों का घर लॉक पाया गया और कुछ का पता गलत है। उन लोगों का फ़ोन भी बंद आ रहा है। आयुक्त बीएमसी आयुक्त इक़बाल सिंह चहल ने कहा मालाड के गायब मरीज का पता लगाया जाए। यह संभावना भी है कि कुछ मरीजों की मौत भी हो गई होगी।
बीएमसी आयुक्त ने कहा कि पुलिस आयुक्त से बातचीत कर गायब मरीज को उनके मोबाइल नंबर से ट्रेस करने के लिए कहा है ताकि हमें पता चल सके कि वह कहा हैं। उसके आधार पर हम अपना रिकॉर्ड अपडेट कर सके। यह लोग पॉजिटिव आने के बाद अपना घर छोड़ कर बाहर चले गए हैं। इससे अन्य लोगों के लिए भी जोखिम बढ़ गया है। इस तरह के मामले की जांच हम अन्य वार्डों में भी करेंगे। शुरुआत में इन मरीज़ों का नाम रिकार्ड में दर्ज था,पर बाद में अपडेट नहीं किया गया।
Published on:
25 Jun 2020 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
