29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक! पुणे में 8 और 9 साल की बहनों से रेप के बाद हत्या, पानी की टंकी में मिला शव

Pune Rape Crime : इस घटना ने पुणे को हिलाकर रख दिया है। लोगों में भारी आक्रोश है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 26, 2024

Rape

कल्याण में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या के बाद पुणे के खेड तालुका के राजगुरुनगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 54 साल के शख्स ने दो नाबालिग बहनों के साथ दरिंदगी की और मार डाला। इस घटना ने पुणे को हिलाकर रख दिया है। लोगों में भारी आक्रोश है।  

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 8 और 9 साल की दो बहनों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर पानी की टंकी में फेंक दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने वारदात के बाद दूसरे राज्य भागने की कोशिश कर रहे आरोपी अजय दास को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस जघन्य अपराध के विरोध में पुणे में घुमंतू जाति के लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया।

आरोपी के एनकाउंटर की मांग

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गोसावी समाज भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाला समाज है। सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार की बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं। लेकिन किसी भी योजना से उन्हें लाभ नहीं मिलता। आंदोलनकारियों की मांग है कि उन्हें एससी-एसटी एक्ट के तहत सुरक्षा प्रदान की जाए। दोनों पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को 25-25 लाख का मुआवजा दिया जाए और आरोपी का एनकाउंटर किया जाए।