12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: आदित्य ठाकरे ने CM फडणवीस से की मुलाकात, एकनाथ शिंदे बोले- ये तो गिरगिट से भी तेज…

Aaditya Thackeray meets Devendra Fadnavis : शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 10, 2025

Maharashtra Politics

महाराष्ट्र में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबर है। पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की थी। आदित्य ठाकरे भी तीन बार फडणवीस से मिल चुके है। ‘सामना’ में लेख लिखकर फडणवीस की तारीफ की गई। इन सब पर शिवसेना प्रमुख व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है और बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर तंज कसा। शिंदे ने यह भी कहा है कि जनता ने महाविकास अघाडी (MVA) गठबंधन को सबक सिखाया है।

विधानसभा तो झांकी है- एकनाथ शिंदे

विधानसभा तो झांकी है, नगर निगम बाकी है. पिक्चर अभी बाकी है. यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की है. जनता ने उन लोगों को सबक सिखाया जिन्होंने बाला साहेब के विचारों के साथ धोखा किया, हिंदुत्व के विचारों के साथ धोखा किया, अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ किया। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के लोग शिवसेना से जुड़ रहे हैं, ये इस पर मुहर लगाती है.  

'ये तो नई प्रजाति है…'

शिवसेना मुखिया ने आगे कहा, कुछ लोग मुझे असंवैधानिक सरकार का असंवैधानिक मुख्यमंत्री कह रहे थे. साथ ही देवेंद्र फडणवीस को फडतूस कहने वाले, या तो फडणवीस रहेगा या मैं रहूंगा, ऐसा कहने वाले इतनी जल्दी अपना रंग बदल लेंगे ऐसा लगा नहीं था।

एकनाथ शिंदे ने कहा, “गिरगिट भी रंग बदलता हैं लेकिन इस तरह की नई प्रजाति अभी देखी है। जिन्हें जनता ने नकारा, बालासाहेब के विचारों से धोखा करने वालों को जनता ने उनकी जगह दिखा दी। जनता ने उन्हें धूल चटा दी। तो कहीं न कहीं जैसे तुम लड़ो हम कपड़ा संभालते हैं ऐसे ही तुम लड़ो हम बुके देकर आते हैं ऐसा हो रहा है।“

यह भी पढ़े-Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने CM फडणवीस से की मुलाकात, कांग्रेस ने कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री फडणवीस से कोई भी मिल सकता है। आम आदमी हो या किसी भी पार्टी का नेता हो उनसे मुलाकात कर सकता है। मुझे भी कई लोग मिलते थे। फडणवीस अब मुख्यमंत्री हैं। उनसे कोई भी मिल सकता है। यह अच्छी बात है कि घोर ईर्ष्या, द्वेष और फडणवीस को जेल में डालने की साजिश रचने वाले लोग इतनी जल्दी सामने आ गए।“

अच्छे कामों में हम सरकार के साथ- ठाकरे

वही, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात पर कहा, "हमने मुख्यमंत्री से बातचीत और विनती की है कि जो 'वॉटर फोर ऑल' योजना है जिसे हम लेकर आए थे... उस पर वे वापस अमल करें... हमने पहले भी कहा है कि अच्छे कामों में हम सत्ता पक्ष का साथ देंगे... जनता के कामों के लिए साथ आना जरूरी है।"