
Admission : 11वीं में अभी भी खाली हैं 1 लाख 23 हजार सीटें
मुंबई. राज्य में 11वीं में एडमिशन के सभी राउंड पूरे होने के बाद भी लगभग 1 लाख 23 हजार सीटें खाली रह जाती हैं। इनमे कॉमर्स में सबसे अधिक 53 हजार 366 सीटें हैं, इसके बाद साइंस में 48 हजार 393 सीटें हैं। इनके अलावा 30 अगस्त को 10वीं की परीक्षा के घोषित परिणामों में उत्तीर्ण छात्रों के लिए 3 सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया लागू की जा रही है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तीन राउंड, विशेष राउंड और मुंबई क्षेत्र में 3 लाख 20 हजार 491 सीटों पर 'पहले आओ पहले पाओ' (एफसीएफएस) राउंड पूरा हो चुका है। इन प्रवेश प्रक्रियाओं में 1 लाख 97 हजार 360 छात्रों का एडमिशन हुआ, जबकि 1 लाख 23 हजार 131 सीटें खाली रह गई थीं। रिक्त सीटों में 97 हजार 331 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि अल्पसंख्यक, इन-हाउस और प्रबंधन कोटा की 25 हजार 800 सीटें खाली रह गई हैं। कॉमर्स और साइंस के अलावा आर्ट्स के लिए 18 हजार 491 सीटें हैं और एचसीवीसी पाठ्यक्रम की 2 हजार 881 सीटें रिक्त हैं।
एटीकेटी के छात्र 16-17 सितंबर तक एडमिशन...
विदित हो कि एफसीएफएस के नए दौर को उन छात्रों के लिए 3 सितंबर से लागू किया जाएगा, जिन्होंने 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिन्हें अभी तक प्रवेश नहीं दिया गया है। परिणामस्वरूप लगभग 1 लाख 23 हजार सीटें उन छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं, जो इस दौर में प्रवेश करना चाहते हैं। शिक्षण उप निदेशक कार्यालय की माने तो जिन छात्रों ने पहले दाखिला लिया है, वे इस प्रविष्टि को रद्द कर सकते हैं और इस दौर में भाग ले सकते हैं। इसके लिए 3 से 7 सितंबर तक छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। वहीं 60 से अधिक अंक वाले छात्र 9 से 11 सितंबर के बीच प्रवेश दिया जाएगा, जबकि 35 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्र 13-14 सितंबर के बीच प्रवेश ले सकेंगे। साथ ही एटीकेटी के छात्र 16-17 सितंबर के बीच प्रवेश ले सकते हैं।
उपलब्ध सीटें...
विषय - ऑनलाईन - अल्पसंख्यांक - इन हाऊस -प्रबंधन
आर्ट्स - 14046 - 2470 - 946 - 1029
कॉमर्स - 41071 - 6985 - 2085 - 3225
साइंस - 39846 - 3754 - 1758 - 3035 एच एचएसवीसी - 2368 - 254 - 64 - 195
कुल - 97331 - 13463 - 4853 - 7484
Published on:
31 Aug 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
