27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 बार फेल हुआ ‘राहुलयान’, इस बार 20वां प्रयास… कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

Amit Shah on Rahul Gandhi: अमित शाह ने कहा, सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 05, 2024

amit_shah_and_rahul_gandhi.jpg

सोनिया गांधी 20वीं बार राहुल को कर रही लॉन्च- अमित शाह

महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जलगांव में (Amit Shah in Jalgaon) सभा को संबोधित किया। जलगांव के सागर पार्क मैदान में बीजेपी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। शाह ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की और कहा कि उनकी लॉन्चिंग 19 बार फेल हो चुकी है।

अमित शाह ने कहा, सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। शरद पवार बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। आपके लिए इनमें से कोई नहीं है। लेकिन आपके लिए मोदी हैं। पीएम मोदी की नजर केवल विकसित भारत पर है। यह भी पढ़े-


'राहुलयान 19 बार असफल'

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक ओर पीएम मोदी चंद्रमा पर चंद्रयान लॉन्च कर रहे हैं। दूसरी ओर सोनिया गांधी 20वीं बार राहुल बाबा को लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं। यह 'राहुलयान' 19 बार लॉन्च हुआ पर पहुंचा ही नहीं, अब 20वीं बार प्रयास जारी है।"

'घमंडिया गठबंधन को परिवार की चिंता'

जलगांव में सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "पीएम मोदी के सामने जो पार्टियों का गठबंधन बना है वह कौन है? मोदी जी की खिलाफत करने वाली घमंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां परिवारवादी हैं... कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी को राहुल गांधी को पीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे को आदित्य ठाकरे को सीएम बनाना है, शरद पवार को बेटी को सीएम बनाना है, ममता दीदी को भतीजे को सीएम बनाना है, स्टालिन को बेटे को सीएम बनाना है, इसमे आपके लिए कोई नहीं है... आपके लिए प्रधानमंत्री मोदी हैं...."

'महाविकास आघाडी पंक्चर है'

महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, महाराष्ट्र में तीन पहियों की रिक्शा चल रही हैं। उसका नाम है महाविकास अघाडी है। इस रिक्शे के तीनों पहिए पंक्चर हो गए हैं तो वह कैसे विकास करेंगे। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में केवल बीजेपी ही महाराष्ट्र का विकास कर सकती है।


जिन दलों में लोकतंत्र नहीं वे देश कैसे मजबूत करेंगी- शाह

अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ''बीजेपी को वोट देने का मतलब है युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को वोट, महान भारत की रचना को वोट, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट। आप में से कई लोग पहली बार वोट करेंगे, मैं यहां विशेष रूप से युवाओं से कहने आया हूं कि वह अपना वोट उस पार्टी को दें, जो भारत को विश्व गुरु बना सके। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा। मुझे बताएं, क्या वो पार्टियाँ देश के लोकतंत्र को मजबूत कर सकती हैं, जिनकी पार्टी में लोकतंत्र ही नहीं है और वे केवल परिवारवाद पर चलती हैं?..."