
उद्धव गुट ने नए चुनाव चिन्ह और नाम के साथ पोस्टर जारी किया
Andheri Bypoll Election Result 2022: मुंबई की अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके है। मतगणना ख़त्म होने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को 64,959 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया है। इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण उपचुनाव हुए, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) ने दिवंगत नेता कि पत्नी ऋतुजा लटके को सियासी मैदान में उतारा।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शिवसेना (उद्धव गुट) प्रत्याशी ऋतुजा लटके को 66,530 वोट मिले हैं। पहले दौर की गणना से ही ऋतुजा बाकि उम्मीदवारों से बहुत आगे चल रहीं थी। हालांकि ऋतुजा लटके के बाद सबसे ज्यादा वोट उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) विकल्प के पक्ष में पड़े। इसके अलावा चुनाव मैदान में ऋतुजा के सामने उतरे छह अन्य उम्मीदवारों की बुरी हार हुई है। यह भी पढ़े-Andheri Bypoll Result: अंधेरी पूर्व उपचुनाव में जीत से गदगद हुए उद्धव ठाकरे, विरोधियों को दिया ये बड़ा संदेश
बीजेपी का कोई उम्मीदवार नहीं
अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव के लिए बीजेपी ने मुर्जी पटेल को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उनका नाम वापस ले लिया गया। जिसके बाद इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले ने राजनीतिक चमक खो दी, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना, आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आदि जैसे अन्य लोगों ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे।
महा विकास अघाड़ी का समर्थन
मैदान में मुख्य उम्मीदवार शिवसेना (यूबीटी) की ऋतुजा लटके ही थी। दरअसल महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उन्हें खड़ा किया गया था। हालांकि ऋतुजा ने अपनी पार्टी के नए नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और और प्रतीक ‘जलती मशाल’ पर चुनाव लड़ा।
बीएमसी की एक पूर्व कर्मचारी ऋतुजा लटके का मुकाबला बाला नादर (आपकी अपनी पार्टी), मनोज कुमार नायक (राइट टू रिकॉल पार्टी), और चार निर्दलीय- फरहान सैयद, नीना खेडेकर, मिलिंद कांबले और राजेश त्रिपाठी से हुआ।
अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट यहां देखें-
नोटा वोट दूसरे नंबर पर!
अंधेरी उपचुनाव में नोटा पर कुल 12,806 वोट पड़े है, जो मतगणना में दूसरे स्थान पर है। जानकारों का कहना है कि बीजेपी का अपने उम्मदीवार का नहीं उतारना नोटा पर इतनी बड़ी संख्या में वोट पड़ने का प्रमुख कारण हो सकता है। हालांकि इस बात की उम्मीद पहले से थी कि अंधेरी उपचुनाव में ज्यादा मुकाबला नहीं होने वाला है क्योंकि बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं उतारने की पुरानी परंपरा का सम्मान करते हुए अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया था।
हालांकि मीडिया से बात करते हुए ऋतुजा लटके ने कहा, आज का रिजल्ट मेरे जन सेवक पति की मेहनत का नतीजा है। नोटा पर पड़े वोट मेरे विरोध में नहीं है। नोटा बीजेपी का ही वोट है। उन्हें पता था कि वें हार जाएंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया। बीजेपी का अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेना कोई सहानभूति नहीं थी।
Published on:
06 Nov 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
