
एमएमआरडीए ग्राउंड में बनेगा एक और अस्पताल
मुंबई. एमएमआरडीए ग्राउंड पर कोरोना के क्रिटिकल मरीजों के लिए अब एक हजार बेड का ओपन अस्पताल बनाने की योजना बनाई जा रही है। एमएमआरडीए आयुक्त आर ए राजीव ने कहा कि राज्य सरकार ने हमें एक हजार बेड का अस्पताल और बनाने को कहा है।
उन्होंने बताया कि सेमी क्रिटिकल कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए भारत का पहला 1008 बेड का ओपन अस्पताल तैयार हो गया है। इसे शनिवार को बीएमसी को सौंपने की तैयारी की जा रही है। इस अस्पताल के तैयार होने के बाद हम नए अस्पताल पर काम करेंगे।
सूत्रों की मानें तो नया बनने वाला अस्पताल क्रिटिकल मरीजों के लिए बनाया जाएगा। जिसमें आईसीयू की सुविधा होगी।
गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। रोज लगभग 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एमएमआरडीए से अनुरोध किया था कि कोरोना तैयारियों के तहत एक अस्पताल बनाया जाए। इसके बाद एमएमआरडीए ने बीकेसी मैदान में 1008 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार कर दिया है।
एमएमआरडीए आयुक्त आर ए राजीव ने कहा कि हमने 1008 बेड वाला अस्पताल तैयार कर लिया है। इसमें 504 बेड ऑक्सीजन वाले और 504 बेड नॉन ऑक्सीजन वाले बेड तैयार हुए हैं।
आने वाले शनिवार को हम इसे बीएमसी को सौंपेगे। राजीव ने बताया कि राज्य सरकार ने हमें एक हजार बेड का और अस्पताल तैयार करने को कहा है। राज्य सरकार जिस तरह की तैयारी करने को कहेगी हम वैसा अस्पताल तैयार कर देंगे।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि एमएमआरडीए मैदान मेें ही बनाया जाएगा। यह क्रिटिकल मरीजों के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें आईसीयू और वेंटिलेटर भी होगा। बीकेसी के मैदान में बने अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए एक लैब भी तैयार किया गया है। एक्सरे और ईसीजी की सुविधा यहां भी उपलब्ध है।
13 हजार फ्लैट कोरंटाइन के लिए दिया
एमएमआरडीए ने परियोजना पीडि़तों के लिए बनाया गए घर विविध महानगर पालिकाओं को कोरंटाइन के लिए दिए। एमएमआरडीए अधिकारी ने बताया कि हमने 13 हजार परियोजना पीडि़तों के लिए घर बनाए थे, जो लोगों को दिए नहीं गए थे। ऐसे में हमने विविध महानगर पालिकाओं को इन घरों को कोरोना बचाव के लिए उपयोग करने को दिए हैं।
Published on:
15 May 2020 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
