27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashadhi Ekadashi 2022: आषाढ़ी एकादशी के मौके पर पंढरपुर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, CM एकनाथ शिंदे ने भी की पूजा; सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की अपील की

आज आषाढ़ी एकादशी है। महाराष्ट्र में आज का दिन बहुत पवित्र माना जाता है। राज्य के अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु पंढरपुर पहुंचते हैं और भगवान विट्ठल के दर्शन करते हैं। इस खास मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे भी पंढरपुर पहुंचे और पूजा की।

2 min read
Google source verification
Eknath-Shinde

Eknath Shinde

मुंबई: आज आषाढ़ी एकादशी है, इस खास मौके पर लाखों की संख्या में महाराष्ट्र के कोने-कोने से भक्त पंढरपुर पहुंचें हैं और भगवान विट्ठल के दर्शन करेंगे। इस दिन को महाराष्ट्र में बहुत पवित्र माना जाता है। आज संत ज्ञानेश्वर और तुकाराम की पालकी भी पंढरपुर पहुंचती है। इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद पंढरपुर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पूजा भी की और जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की अपील भी की है।

आषाढ़ी एकादशी के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पंढरपुर पहुंचे और भगवान विट्ठल के दर्शन किये और पूजा की। साथ ही शिंदे ने जनता से पर्यावरण की रक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की अपील भी की। आषाढ़ी वारी के मौके पर शिंदे ने पंढरपुर में आज पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जॉइंट रूप से आयोजित एक पहल के समापन के दौरान यह बड़ी अपील की है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, शिवसेना ने सामना के जरिए बीजेपी पर बोला हमला; लगाया ये आरोप

शिंदे ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बहुत प्रदुषण फैल रहा है। यही कारण है कि 1 जुलाई से इस तरह के प्लास्टिक इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचें। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ कहा है कि आषाढ़ी वारी के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हिंदू धर्मं में आषाढ़ महीने का खास महत्व है। देवशयनी एकादशी को महाराष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी के तौर पर लोग मनाते हैं। आज के दिन भक्त व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधि से पूजा करते हैं। पूजा के समय उन्हें पीले वस्त्र, पीले फुल, पिली मिठाई सहित पीले फलों का भोग अर्पित करते हैं।