18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉन दाऊद से भी ज्यादा खतरनाक हैं आजम खान- शिवसेना 

शिवसेना ने ओवैसी को बताया बेहतर, अपने मुखपत्र सामना के जरिए आजम खान पर निशाना साधा है

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 09, 2015

Shiv Sena

Shiv Sena

मुंबई। शिवसेना ने पेरिस अटैक और बाबरी मस्जिद पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ओर से दिए गए बयान को आधार बनाते हुए उन्हें दाऊद इब्राहिम से भी खतरनाक बताया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए आजम खान पर निशाना साधा है। इसमें शिवसेना ने आजम को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि उन्हें ओवैसी से सबक सीखना चाहिए, जो कभी देशहित से परे बात नहीं करते। आजम खान ने कहा था कि अगर बाबरी मस्जिद शहीद न हुई होती तो मुंबई में ब्लास्ट भी नहीं हुए होते। इसका मतलब यह हुआ कि आजम खान के हिसाब से मुंबई ब्लास्ट सही था। यही नहीं पेरिस नरसंहार के दौरान भी आजम खान हमलावरों की तरफ से बोलते हुए कहा था कि यह तो यूरोपियन देशों द्वारा सीरिया पर किए गए हमले का नतीजा है।

हमें किसी और दुश्मन की जरूरत नहीं
हमारे देश में जब तक ऐसे सांप और बिच्छू बैठे हैं, हमें किसी और दुश्मन की जरूरत नहीं है। हमें पाकिस्तान से लडऩे से पहले इनसे लडऩा होगा। दाऊद को पाकिस्तान से वापस लाया जाए या नहीं, लेकिन देश में बैठे ऐसे लोगों द्वारा किए जाने वाले काम अंडरवल्र्ड डॉन के कामों से भी ज्यादा खतरनाक है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र के लेख में ओवैसी को आजम खान से बेहतर बताया है। शिवसेना कहती है कि खान से बेहतर ओवैसी है, जो कम से कम हमेशा देशहित में बात तो करते हैं। ओवैसी के पास संतुलित दृष्टिकोण है, जिसे आजम खान को भी अपनाना चाहिए।

मस्जिद के शहीद का मतलब क्या!
इन्हें क्लियर करना चाहिए कि उनके द्वारा दिए बयान जिसमें उन्होंने बाबरी मस्जिद के शहीद होने की बात कही है, इसका क्या मतलब है। बाबर विदेशी हमलावर था, जिसने राम मंदिर तोड़ा था। आजम तो इस बात का भी जवाब देने में सक्षम नहीं है कि कब राम की अयोध्या, बाबर की अयोध्या में बदल गई।

ये भी पढ़ें

image