हमारे देश में जब तक ऐसे सांप और बिच्छू बैठे हैं, हमें किसी और दुश्मन की जरूरत नहीं है। हमें पाकिस्तान से लडऩे से पहले इनसे लडऩा होगा। दाऊद को पाकिस्तान से वापस लाया जाए या नहीं, लेकिन देश में बैठे ऐसे लोगों द्वारा किए जाने वाले काम अंडरवल्र्ड डॉन के कामों से भी ज्यादा खतरनाक है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र के लेख में ओवैसी को आजम खान से बेहतर बताया है। शिवसेना कहती है कि खान से बेहतर ओवैसी है, जो कम से कम हमेशा देशहित में बात तो करते हैं। ओवैसी के पास संतुलित दृष्टिकोण है, जिसे आजम खान को भी अपनाना चाहिए।