
बालकेश्वर नौका विहार उत्सव में जुटे श्रद्धालु
मुंबई. बालकेश्वर स्थित शांतादुर्गा देवस्थान कवले मठ के 54 वें स्थापना महोत्सव के अवसर पर श्री गौडपादाचार्य संस्थान की ओर से आयोजित श्री शांतादुर्गा देवी पालकी व नौका विहार उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। गौड सारस्वत ब्राह्मण समाज की कुलदेवी शांतादुर्गा की विधिवत पूजन, हवन द्वारा नवचंडी अनुष्ठान के बाद रात 8 बजे गाजे बाजे के साथ पालकी निकाली गई। पौराणिक बाणगंगा तालाब की परिक्रमा के बाद तालाब में फूलों से सजाये गए नौका से नौका विहार कराया गया। इस अवसर पर बाणगंगा तालाब को रंग-बिरंगे बिजली के लाइट से सजाया गया था। कैवल्य मठाधीश शिवानंद सरस्वती इस अवसर पर मौजूद रहे। समारोह में सारस्वत बैंक के डायरेक्टर किशोर रागणेकर, एन के जी एस बी बैंक के अध्यक्ष व शांतादुर्गा देवस्थान गोवा के ट्रस्टी किशोर कुलकर्णी, एन के जी एस बी बैंक के व्यवस्थापकीय संचालक व शांतादुर्गा देवस्थान गोवा के ट्रस्टी चिंतामणि नाडकर्णी, सतीश नायक, सतीश लोलिटकर, ,डॉ. प्रेमानन्द रमानी, गौडपादाचार्य संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष भूषण जॅक, सारस्वत ब्राह्मण समाज के सचिव राजन देसाई, गौड सारस्वत ब्राह्मण मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी शशांक गुलगुले ,प्रवीण मंत्री आदि उपस्थित रहे।
Published on:
31 May 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
