23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकेसी-चूनाभट्टी लिंक रोड पर चलेगी बेस्ट की 355 नंबर बस

जल्द ही बीकेसी कनेक्टर से शुरू होगी बस सेवा

less than 1 minute read
Google source verification
बीकेसी-चूनाभट्टी लिंक रोड पर चलेगी बेस्ट की 355 नंबर बस

बीकेसी-चूनाभट्टी लिंक रोड पर चलेगी बेस्ट की 355 नंबर बस

मुंबई. बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) को चूनाभट्टी से जोडऩे वाले लिंक रोड पर बेस्ट की बस नंबर 355 को चलाने का निणर्य लिया गया है। रविवार से यह मार्ग जनता के लिए खोल दिया गया है। इसके बाद अब बेस्ट प्रशासन ने इस पुल से बेस्ट बस चलाने की तैयारी दिखाई है। इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। लंबे समय से इस मार्ग के खोले जाने का इंतजार था।
रविवार को लिंक रोड को खोलने के बाद यहां के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। वर्तमान में इस मार्ग से केवल हल्के वाहन ही निकल रहे हैं। इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या देखते हुए प्रशासन ने बेस्ट की बस सेवाएं चलाने की तैयारी की है। सोमवार को बेस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई। बैठक में चर्चा के दौरान यह बात सामने आई की बसों की कमी के चलते इस मार्ग पर नई बसें नहीं चलाई जा सकतीं।
बैठक में 355, 356, 375, 505, 473 बसों को इस मार्ग से चलाने पर विचार हुआ। फिलहाल यह संभव नहीं था। इसके चलते सात बंगला से ट्रांबे तक चलने वाली 355 नंबर की लिमिटेड बस इस पुल से चलाई जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि अभी हम प्रायोगिक तौर पर कुछ बसें चलाने की तैयारी कर रहे हैं। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो एक दिसंबर से नियमित रूप से इस मार्ग पर बसें चलाई जाएंगी।
-----------