
मुंबई लोकल ट्रेन
मुंबई के करीब भयंदर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां एक युवक ने रेलवे ब्रिज से सीधे पटरियों पर छलांग लगा दी। इस भयावह घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अन्य रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत युवक को ट्रैक से हटाया और उसकी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक, भायंदर रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज (FOB) से युवक सीधे रेलवे ट्रैक पर कूद गया। ट्रैक पर गिरते ही वह दर्द से कराह रहा था। हालांकि किसी ट्रेन के आने से पहले रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने उसे पटरी से किनारे हटाया। हालांकि ऊंचाई से कूदने के कारण युवक घायल हो गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के परिजन भी पहुंच गए है। यह भी पढ़े-VIDEO: मुंबई लोकल ट्रेन के नीचे फंसा था शख्स, बचाने के लिए यात्रियों ने धकेला डिब्बा
भायंदर ईस्ट-वेस्ट को जोड़ने वाले पुल (एफओबी) से युवक जैसे ही पटरी पर गिरा, एक जवान व रेलवे कर्मचारी उसके पास पहुंचे और उसे उठाकर पटरी से दूर किया। इसके बाद उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान मौके पर कुछ अधिकारी और यात्री भी मौजूद थे।
इस घटना का वीडियो पश्चिम रेलवे ने ‘एक्स’ पर शेयर किया है। साथ ही रेलवे ने पटरियों से दूर रहने की सलाह दी है।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि जब युवक ट्रैक पर गिरा तो आरपीएफ और कुछ लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे पटरी के किनारे किया, जिससे उसकी जान बच गई। उसे एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिवार को सूचित किया गया है। युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगे की जांच संबंधित अधिकारी कर रहे है।
भायंदर में पुल से पटरी पर कूदा युवक, RPF जवान ने जान जोखिम में डालकर बचाया, देखें वीडियो-
Published on:
25 Feb 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
