9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए बड़ी खबर! अब ये महिलाएं ही होंगी पात्र, आ रहा नया नियम

Maharashtra Ladli Behna Yojana : सरकार ने उन परिवारों की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) शुरू की है, जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है। अब तक कुल सात किस्ते महिलाओं के खाते में जमा हो चुकी हैं, जल्द ही फरवरी की किस्त भी जमा की जाएगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 17, 2025

Maharashtra Ladli Behna Yojana update

Ladki Bahin Yojna Update

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। लेकिन अब इस योजना में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। सरकार ने उन महिलाओं पर सख्ती शुरू कर दी है जो लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के नियमों का उल्लंघन करके इसका लाभ उठा रही थीं।

राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों की स्क्रूटिनी शुरू की और पाया कि कई ऐसी महिलाएं भी इसका लाभ ले रही हैं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है। इस कारण अब सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आयकर विभाग में जिन परिवारों की आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा दर्ज है या जो पहले से अन्य किसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही हैं, उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना जब शुरू हुई थी, तब इसमें करीब 2.63 करोड़ महिलाओं ने आवेदन किया था। इन सभी आवेदनों की जांच करने के बाद 2.41 करोड़ महिलाओं को पात्र घोषित किया गया था। हालांकि, अभी भी 11 लाख महिलाओं के आवेदन लंबित हैं और उनकी आधार लिंकिंग की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े-Ladli Behna Yojana: ‘अपात्र’ लाडली बहनों को मिले 450 करोड़, अब आगे क्या कदम उठाएगी सरकार?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने अब इस योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब हर साल जून महीने में लाभार्थियों के लिए केवाईसी (KYC) कराना अनिवार्य होगा। इसके तहत 1 जून से 1 जुलाई के बीच महिलाओं को ई-केवाईसी पूरी करनी होगी और यह भी प्रमाणित करना होगा कि लाभार्थी जीवित हैं। इसके बाद ही उन्हें योजना की अगली किस्त मिलेगी।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की समीक्षा के दौरान यह भी सामने आया कि कई महिलाओं ने गलत जानकारी देकर योजना का फायदा उठाया। सरकार ने ऐसी 5 लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया है। इस वजह से दिसंबर 2024 में लाभार्थियों की संख्या 2.46 करोड़ थी, जो जनवरी 2025 में घटकर 2.41 करोड़ हो गई।

इस बीच, राज्य के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सरकार योजना के मानदंडों का उल्लंघन कर गलत तरीके से योजना का लाभ उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है। सरकार की ओर से कई बार यह स्पष्ट किया गया है कि लाडली बहना योजना का मकसद सिर्फ गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता देना हैं। इसलिए जो महिलाएं पात्र हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें योजना का लाभ मिलता रहेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने उन परिवारों की महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना शुरू की है, जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने डेढ़ हजार रुपये जमा किये जाते हैं। जुलाई 2024 से अब तक कुल सात किस्ते पात्र महिलाओं के खाते में जमा हो चुकी हैं, अब फरवरी की किस्त भी जल्द ही जमा की जाएगी।