
murder बिहार के भोजपुरी गायक की मुंबई के विक्रोली में हत्या
मुंबई . मुंबई के विक्रोली में एक भोजपुरी गायक की गर्दुल्लों (नशेड़ी ) द्वारा हत्या किया गया है | शनिवार रात को 11 बजे के करीब ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर विक्रोली ब्रिज के सबवे में इस हत्या को अंजाम दिया गया है |
विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय जोशी ने दिए जानकारी अनुसार तेजकुमार राम ( 22) की हत्या की गई है | इस मामले में अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की गई है | विक्रोली के कन्नमवार नगर स्थित रेड चिली होटल में डिलीवरी बॉय का काम चार वर्षो से करने वाले तेजकुमार भोजपुरी गानो के गायक भी है | शनिवार रात को सायकल से पार्सल देकर वापस होटल के तरफ आ रहे थे | तभी ईस्टर्न एक्सप्रेसवे विक्रोली के पास ब्रिज के पास स्थित सबवे में दो से तीन लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया ।इस घटना के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मूल रूप से बिहार का रहने वाला तेजकुमार की शादी एक वर्ष पहले हुआ था ।वह रेड चिली होटल में ही रहता था ।तेज कुमार भोजपुरी के कई गाने गाए है उसके कई एलबम भी रीलीज हुआ है ।इससे पहले भी तेजकुमार पर इस तरह का हमला होने की जानकारी उसके दोस्तों ने दी है ।विक्रोली पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है ।
Published on:
04 Aug 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
