
संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस
Sanjay Raut on BJP: मणिपुर और हरियाणा में हिंसक झड़पों से हालात तनावपूर्ण हैं। मणिपुर में तो पिछले तीन महीने से हिंसा जारी है। हाल ही में गुस्साई भीड़ ने सुरक्षाबलों के हथियार लूट लिये। जबकि उपद्रव, आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है। इसको लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार सुबह मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मणिपुर, हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी दंगे कराने की साजिश रची जा रही है। लेकिन महाराष्ट्र में दंगे नहीं होंगे। संजय राउत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की जनता समझदार है। हालांकि उनके इस दावे से खलबली मच गई है। यह भी पढ़े-मुंबई पुलिस को मिली लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट की धमकी, संदिग्ध गिरफ्तार
राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी संजय राउत ने कहा, “मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं पर दंगे कराए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर ऐसा हुआ भी है। महाराष्ट्र में भी ऐसे दंगे हों इसके लिए देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी और उनके गुरुजी मंडल तनाव पैदा कर रहे हैं। इस राज्य में दंगे की आग लगाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जनता होशियार हैं। वह इस तरह की साजिश का शिकार नहीं बनेंगे।”
मणिपुर में खूनी संघर्ष जारी
बता दें कि मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का एक वीडियो सामने आने के बाद राज्य में तनाव और बढ़ गया है। गौरतलब है कि मणिपुर मई की शुरुआत से ही जातीय संघर्ष की चपेट में है। तीन मई को वहां जातीय हिंसा शुरू हुई थी जिसमें 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
नूंह दंगे में 6 की मौत!
हरियाणा के नूंह में इस हफ्ते के शुरू में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी जो बाद में राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गई थी। नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की शोभायात्रा यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी। यह झड़प पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई। इस हिंसा में दो होम गार्ड, बजरंग दल के कार्यकर्ता और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। तनाव के चलते कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई है। अभी भी वहां भारी पुलिस बल तैनात है।
Published on:
06 Aug 2023 01:51 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
