
बिल्डर लाहोरिया की हत्या से जुड़े अहम दस्तावेज चोरी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. साढ़े छह साल पहले वाशी सेक्टर-28 स्थित एस.के. बिल्डर्स के कार्यालय में घुस कर भवन निर्माता सुनील कुमार लोहारिया की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। लोहारिया हत्याकांड से जुड़े अहम दस्तावेज चोरी हो गए हैं। इस मामले में जेल में बंद तीन लोगों के खिलाफ वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। बुधवार सुबह जब कार्यालय खुला तो लोहारिया की हत्या से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें एवं ऑडियो गायब थी। ऑफिस के अंदर मंहगी घड़ी के साथ ही एपल कंपनी का लैपटॉप जैसी कई सामान अपनी जगह सही-सलामत पाए गए। सिर्फ लोहारिया केस से जुड़ी फाइल एवं 10 लाख रुपए नकद चोरी किए गए हैं। वाशी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरी की यह घटना एस.के.बिल्डर्स के कार्यालय में हुई है। अज्ञात लोगों ने देर रात कार्यालय में घुस कर एस.के.बिल्डर के बेटे संदीप उर्फ सन्नी लोहारिया द्वारा अदालत में पेश की जाने वाली ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को गायब कर दिया, जिसमें अनुराग गर्ग की तरफ से मृतक सुनील कुमार को धमकी दी गई थी। संदीप के मुताबिक मेरे पिता की हत्या से जुड़े साक्ष्य इसी सप्ताह कोर्ट में जमा करने हैं। इसकी जानकारी 15 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच पुलिस को भी दी गई थी।
पुलिस की किरकिरी
उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी, 2013 को लोहारिया की उनके कार्यालय के सामने सुबह करीब 8.30 बजे के आसपास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं वाचमैन की वर्दी में आए हत्यारे ने चॉपर से वार कर नारियल और फूल चढ़ा कर उनके शव के पास डांस भी किया था। सुनील कुमार की हत्या मामले में नवी मुंबई पुलिस की भी खूब किरकिरी हुई थी।
जेल में हैं तीनों आरोपी
लोहारिया की हत्या के मामले में सुरेश बिजलानी, आर्किटेक्ट अनुराग गर्ग एवं रिटायर्ड पुलिस अधिकारी इमैनुएल अमोलिक जेल में बंद हैं। दरअसल लाहोरिया ने पामबीच रोड पर बनी बहुमंजिली इमारतों में एफएसआई घोटाला ्आरटीआई के माध्यम से उजागर किया था। इससे कई बिल्डर परेशानी में पड़ गए थे। लोहारिया को रास्ते से हटाने की सुपारी बिजलानी को दी गई थी।
Published on:
31 Oct 2019 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
