30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: मुंबई से और अधिक गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, जानें- रूट, टाइम टेबल और किराया

Mumbai Ganpati Special Train: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और कुडाल के बीच 18 अतिरिक्त अनारक्षित गणपति स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 31, 2023

Ganpati Special Train details

खुशखबरी! मध्य और पश्चिम रेलवे ने की मुंबई से और अधिक गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

Ganpati Special Trains For Konkan: मध्य और पश्चिम रेलवे ने गणेशोत्सव 2023 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से और अधिक गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। कोंकण का गणेशोत्सव प्रसिद्ध है। इसलिए खासकर मुंबई से कोंकण जाने वाले लोगों की भीड़ अधिक होती है। इसके चलते इस रूट की ट्रेनों में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

गणेश चतुर्थी 2023 इस साल 19 सितंबर को है। जबकि गणपति उत्सव 2023 की समाप्ति 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्थी के दिन होगी। इसके मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और कुडाल के बीच 18 अतिरिक्त अनारक्षित गणपति स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है। यह भी पढ़े-गणेशोत्सव के मौके पर मध्य रेलवे चलाएगी 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें, जानें- रूट और टाइम टेबल

इससे पहले मध्य रेल (मुंबई मंडल) ने सितंबर 2023 के गणपति उत्सव के लिए 208 विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है और पश्चिम रेलवे ने गणपति उत्सव 2023 के लिए 40 विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। नई ट्रेनों के साथ कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 266 हो गई है।

मुंबई-कुडाल गणपति विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्‍या 01185 स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।

ट्रेन संख्‍या 01186 स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 12.10 बजे कुडाल से रवाना होगी और अगले दिन 00.35 बजे LTT पहुंचेगी।

कहां-कहां होगा ठहराव

ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग। इस ट्रेन में दो लगेज डिब्बे सह गार्ड ब्रेक वैन सहित 24 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्‍बे होंगे।

वहीँ, गणपति महोत्सव 2023 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्‍या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल के कुल 30 फेरे होंगे। ट्रेन संख्‍या 09009 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल मुंबई सेंट्रल से प्रतिदिन (मंगलवार को छोड़कर) दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 3 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09010 सावंतवाड़ी रोड- मुंबई सेंट्रल स्पेशल सावंतवाड़ी रोड से प्रतिदिन (बुधवार को छोड़कर सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक चलेगी।

कहां-कहां होगा ठहराव

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलुन, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

बता दें कि गणपति स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग रेलवे के सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट- irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है। जबकि ये ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग