
कल्याण रेलवे स्टेशन पर यात्री से लूटपाट
Special Train From Mumbai: यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। लेकिन अभी भी कई रूटों की ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना बहुत मुश्किल है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई से नागपुर और सोलापुर के लिए विशेष किराये पर दो वन-वे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
सीएसएमटी-नागपुर सुपरफास्ट वन वे स्पेशल
02103 सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल शनिवार 2 दिसंबर 2023 को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से रवाना होगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव सीएसएमटी, दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा और नागपुर में होगा। इसमें 17 आईसीएफ कोच होंगे, जिसमें एक एसी 2 टियर, तीन एसी 3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी (2 गार्ड ब्रेक वैन सहित) के डिब्बे शामिल हैं। यह भी पढ़े-भारत गौरव ट्रेन के 40 यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग, आधी रात को पुणे स्टेशन पर खलबली! जानें पूरा मामला
सीएसएमटी-सोलापुर सुपरफास्ट वन वे स्पेशल
वहीँ, 02105 वन-वे स्पेशल रविवार 3 दिसंबर 2023 को 00.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 08.10 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का हॉल्ट सीएसएमटी, दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी और सोलापुर में होगा। 17 आईसीएफ कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन में एक एसी 2 टियर, तीन एसी 3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी (2 गार्ड ब्रेक वैन सहित) डिब्बे होंगे।
रेलवे ने अधिकारिक बयान में बताया कि विशेष शुल्क पर इन स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 30 नवंबर को सभी पीआरएस केंद्रों और ऑनलाइन वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
Published on:
29 Nov 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
