18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है सेंट्रल रेलवे

Central Railway: दादर स्टेशन का स्लैब गिरा, आरपीएफ की सतर्कता से बाल बाल बचा यात्री

2 min read
Google source verification
लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है सेंट्रल रेलवे

लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है सेंट्रल रेलवे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सेंट्रल रेलवे के दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का स्लैब मंगलवार रात को गिर गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ की सतर्कता से एक हादसा होते-होते टल गया। इससे एक बार फिर साबित हुआ है कि सेंट्रल रेलवे को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है। रेल यात्रियों का कहना है कि रेलवे आम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि यह स्लैब किसी यात्री के ऊपर गिरता तो यह घटना बड़े हादसे में बदल सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को 12.05 बजे ट्रेन नंबर 11003 डाउन तुतारी-सावंतवाडी एक्सप्रेस दादर के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई। आरपीएफ के लोग सामान्य कोच में यात्रियों को बैठाने का प्रयास कर रहे थे। तभी सामान्य कोच के पास मिडिल ब्रिज से लगे हुए रेलवे के ब्रिज का सीमेंट का स्लैब गिरा। ठीक उसके नीचे एक यात्री खड़ा था पर उस समय ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने उसे बचा लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर दादर आरपीएफ के विरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस.एस गुरुचल, उप निरीक्षक विनीत कुमार सिंह और आर के मिश्रा मौजूद थे। विनीत कुमार सिंह ने उस यात्री को खींच बगल में कर लिया। इस बारे में आरपीएफ सहित रेल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इस दुर्घटना से एक यात्री को मामूली चोटें आईं। यदि यह स्लैब यात्री के ऊपर गिरता तो उसे गंभीर चोटें आ सकतीं थीं। इस बारे में रेल यात्री संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता का कहना है कि सेन्ट्रल रेलवे का कोई मालिक नहीं रह गया है। यहां सब मनमर्जी चल रही है। यहां लोगों की जान तक की कोई परवाह नहीं है। इस घटना से यात्री गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। पर कहीं कोई सुगबुगाहट तक नहीं है। इससे सम्बंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।
इस बारे में सेन्ट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।