
नंदुरबार शहर में आ गया है चड्डी बनियान गिरोह
Maharashtra Nandurbar Crime News: महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर (Nandurbar Crime News) के नवापुर (Navapur) में पेट्रोल चोरी करने वाला चड्डी-बनियान गैंग सक्रिय है। जिससे यहां के रहवासियों में दहशत का माहौल हैं। यह गैंग घर के बाहर खड़ी बाइक से रात में पेट्रोल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग पुलिस से इस गिरोह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे है। पुलिस फिलहाल इन चोरों की तलाश में है।
जानकारी के मुताबिक, अभी कोई भी चड्डी-बनियान गैंग का चोर नवापुर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी है और आगे की जांच चल रही है। चड्डी-बनियान गैंग शहर में दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी करने के लिए कुख्यात है। ताजा घटना में चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की कोशिश की। यह भी पढ़े-Maharashtra Farmers Suicide: कब थमेगा अन्नदाताओं के जान देने का सिलसिला! महाराष्ट्र में 24 दिनों में 89 किसानों ने की आत्महत्या
नवापुर शहर में अल शिफा अस्पताल के पास इस गिरोह के सदस्यों ने एक वॉल कंपाऊंड का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया, जिससे चोर डरकर भाग गए। इसके बाद चोर एक घर की ऊपरी मंजिल में घुस गए। लेकिन इससे पहले की वो कुछ चुरा पाते तब तक घर के सदस्य जाग गए और चोरों को मौके से भागना पड़ा।
चड्डी-बनियान गैंग के चार चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। चोर का घर में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे नवापुर शहर के नागरिकों में भय का माहौल है। फिलहाल नवापुर पुलिस के सामने इन चोरों को पकड़ने की चुनौती है।
Published on:
24 Jul 2022 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
