मुंबई। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काले साम्राज्य को संभालने की कमान मुंबई में छोटा शकील की पत्नी के पास है। छोटा शकील की देखरेख में उसकी बीवी मुंबई में डी-गैंग के गुर्गों को ऑपरेट कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक पुराने हफ्ता वसूली के मामले में गिरफ्तार सलीम मोहम्मद इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट दक्षिण मुंबई के रियल इस्टेट कारोबार से संबंधित जानकारी अपनी बीवी के माध्यम से छोटा शकील की बीवी को दिया करता था। सलीम फ्रूट चोर बाजार, कमाठीपुरा, झवेरी बाजार, बोरी मोहल्ले में पुरानी इमारतों की रिपेयर परमीशन लेकर मनपा, पुलिस की मदद से दो मंजिली चालों को अवैध तरीके से 4 से 5 मंजिला बनाकर बेचा करता था।