साफ-सफाई के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाता है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. पल्लवी दराडे की पहल पर शहर व उपनगरों में विशेष जनजागृति मुहिम शुरू की गई। ई-वेस्ट, ग्रीन-वेस्ट व जैविक कचरा के निस्तारण को लेकर अलग से व्यववस्था की गई। स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाने में उपायुक्त प्रकाश पाटिल व प्रमुख अभियंता अंसारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।