
काले कपड़े पहन फडणवीस ने भी लगाई कुम्भ में डुबकी
मुंबई। केंद्र में मोदी सरकार फिर से आए यह कामना लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज कुम्भ में डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर मुख्यमंत्री ने भी काले कपड़े पहनकर ही संगम में डुबकी लगाई । इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल तथा फिल्म सिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा ने भी संगम स्नान किया। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने देश में पुन: मोदी सरकार आने, प्रदेश में भाजपा की फिर सरकार बनने, प्रदेशवासियों की खुशहाली और तरक्की की प्रार्थना की। इससे पहले सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जहाज से सीधे प्रयागराज पहुंचे और वहां अपने समर्थकों के साथ स्नान किया। इसके बाद वे वापस मुंबई पहुंचे। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने संगम स्नान के दौरान देश में पुन: मोदी सरकार आने, प्रदेश में भाजपा की फिर सरकार बनने, प्रदेशवासियों की खुशहाली और तरक्की की प्रार्थना की।
Published on:
04 Mar 2019 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
