7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Election: कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 28 बागी उम्मीदवार निलंबित, 22 सीटों पर पड़ेगा असर

Congress Action on Rebel Candidate : महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाला है। कई सीटों पर बागी उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 11, 2024

delhi congress

delhi congress

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बागी उम्मीदवारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने अब तक कुल 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया है। ये नेता आगामी विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। इसलिए पार्टी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने रविवार को 21 उम्मीदवारों को निलंबित किया और फिर देर रात सात और नेताओं को निलंबित कर दिया। अब तक महाराष्ट्र के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 28 बागी कांग्रेस नेता के खिलाफ पार्टी ने एक्शन लिया है। इसका असर उन 22 सीटों पर भी पड़ेगा।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने रविवार को 21 उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया और फिर देर रात सात और नेताओं को निलंबित कर दिया। अब तक पार्टी ने महाराष्ट्र की 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 28 बागी कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की है। इसलिए उन 22 सीटों पर इसका असर पड़ना तय है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला! इन सीटों पर सगे संबंधी है उम्मीदवार, कुछ की सीधी टक्कर

कांग्रेस आलाकमान ने जिन प्रमुख नेताओं पर एक्शन लिया है उनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक (रामटेक सीट), याज्ञवल्क जिचकर (कटोल सीट), कमल व्यवहारे (कसबा सीट), मनोज शिंदे (कोपरी पचपखाड़ी सीट) और आबा बागुल (पार्वती सीट) शामिल हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने साफ कहा है कि आधिकारिक एमवीए उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी पार्टी विद्रोहियों को छह साल के निलंबन का सामना करना पड़ेगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति और एमवीए के बीच है। महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है।