scriptधारावी में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज | Corona patients are decreasing rapidly in Dharavi | Patrika News
मुंबई

धारावी में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज

बीएमसी की ओर से धारावी परिसर में घर घर जाकर लोगों की जांच और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में बड़े पैमाने पर लोगों के क्वारंटाइन कर ध्यान देने पर मरीजों की संख्या और मौतें कम हो रही है। बता दें कि 24 घंटे में सिर्फ़ 12 नए मरीज मिले। मरीजों की संख्या बढ़कर 2170 हो गई है। और 80 लोगों की मौत हो गई है।

मुंबईJun 22, 2020 / 05:39 pm

Dheeraj Singh

धारावी में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज

धारावी में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पिछले 24 घंटे में धारावी में 12 मरीज मिले है। जिससे धारावी में मरीजों की कुल संख्या 2170 हो गई है। जबकि कुल 77 लोगों की मौत हो गई है। और 1057 लोग ठीक हो गए हैं। शनिवार को धारावी,दादर और माहिम में सिर्फ 34 मरीज मिले थे। रविवार 62 मरीज मिले।

गौरतलब है कि जी उत्तर विभाग के धारावी,दादर और माहिम में धीरे धीरे मरीजों की संख्या कम हो रही है। धारावी में पिछले 20 दिन में सिर्फ 7 मरीजों की मौत हुई है। बीएमसी की ओर से धारावी परिसर में घर घर जाकर लोगों की जांच और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में बड़े पैमाने पर लोगों के क्वारंटाइन कर ध्यान देने पर मरीजों की संख्या और मौतें कम हो रही है। बता दें कि 24 घंटे में सिर्फ़ 12 नए मरीज मिले। मरीजों की संख्या बढ़कर 2170 हो गई है। और 80 लोगों की मौत हो गई है।

दादर में कुल 24 घंटे में 29 मरीज पाए गए हैं। कोरोना मरीजों की संख्या 662 हो गई है। 16 लोगों की मौत हुई है। और 270 लोग ठीक हुए हैं। माहिम में 21 मरीज पाए गए है। कुल मरीज 923 हैं। उसमें से 366 मरीज ठीक हुए हैं और 14 की मौत हुई है। शुक्रवार को 24 घंटे में धारावी, दादर और माहिम में कुल 62 मरीज मिले हैं। तीनों जगह पर कुल 3755 मरीज हैं। और कुल 1693 मरीज ठीक हुए हैं।

Home / Mumbai / धारावी में तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो