19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

covid-19: सरकारी दर पर करना होगा कोरोना मरीजों का इलाज

कोरोना मरीजों को राहत मीरा भायंदर के सभी बड़े अस्पतालों के ८० प्रतिशत बेड आरक्षित मनपा उपमहापौर हसमुख गेहलोत ने बताया कि अस्पतालों को आदेश जारी  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Subhash Giri

Jun 08, 2020

,

Maha Corona: 16758 Covid-19, मुंबई में 10,714 संक्रमित मरीज, 3094 मरीज डिस्चार्ज...,covid-19: सरकारी दर पर करना होगा कोरोना मरीजों का इलाज

मीरा भायंदर.मीरा भायंदर महानगरपालिका ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शहर के सभी बड़े अस्पतालों के ८० प्रतिशत बेड आरक्षित कर दिए है। शहर में कोरोना मरीजों का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। शहर में मरीजों जी संख्या ९०० से अधिक हो गई है तो ५० से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
मनपा उपमहापौर हसमुख गेहलोत ने बताया कि शहर के सभी बड़े अस्पतालों को आदेश जारी कर दिए गए है। अस्पतालों को अब कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा वो भी सरकारी दर पर। गेहलोत ने बताया कि जो भी अस्पताल मरीजों का इलाज नही करेगा उसपर मनपा सख्त कार्रवाई करेगी। कोरोना मरीजों के परिजनों के अनुसार इलाज के नाम पर प्रतिदिन ३५ से ५० हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे जिसके चलते उन्हें कर्ज लेना पड़ा।
डॉक्टर नर्स के साथ दवाओं की व्यापक व्यवस्था करें
मनपा प्रभाग पांच के सभापति मनोज दुबे ने बताया कि मरीजों को यदि किसी प्रकार की कोई समस्या अस्पताल में आती है तो वो उनसे सीधे संपर्क कर सकते है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी अस्पतालों के बेड आरक्षित करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता प्रकाश नागणे ने मनपा के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कई मरीजों के परिजनों ने शिकायत की है कि शहर के अस्पताल इलाज के नाम पर लाखों रुपए ले रहे है कईयों ने सात से नौ लाख रुपये इस बिमारी पर खर्च किये है। मनपा शहर के सार्वजनिक सभागृह को अब कोविड १९ अस्पताल बनाये और डॉक्टर नर्स के साथ दवाओं की व्यापक व्यवस्था करें। शिवसेना नेता सुरेश दुबे ने बताया कि निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लोगों की जेब खाली की जा रही है मनपा को यह निर्णय पहले ही ले लेना चाहिए था अब जिन अस्पतालों के बेड आरक्षित किये गए है उन पर नजर रखी जाए ।