
Maha Covid-19: वॉकहार्ट अस्पताल को मनपा का कारण बताओ नोटिस
मंबई. डॉक्टर-नर्स सहित कई कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बीएमसी की ओर से मुंबई सेंट्रल स्थित वॉकहार्ट अस्पताल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इसी तरह का नोटिस जसलोक अस्पताल को भी जारी किया गया था। जसलोक के सभी कर्मचारी व हेल्थ वर्कर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसे देखते हुए जसलोक हॉस्पिटल को मंगलवार से खोलने का फैसला किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जसलोक सहित महानगर के छह अस्पतालों की बीएमसी ने सील कर दिया है।
14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित...
वॉकहार्ट हॉस्पिटल में तीन डॉक्टरों के साथ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा गार्ड समेत 40 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर एक मरीज को भाटिया अस्पताल भेजा गया है, जिसके संपर्कमें आने से भाटिया के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए।
1080 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव...
जसलोक अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत पैरामेडिकल स्टाफ को मिला कर कुल 1 हजार 80 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसे देखते हुए अस्पताल को खोलने का फैसला किया गया है।
Published on:
14 Apr 2020 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
