
पंद्रह मिनट में लालबाग के राजा के दर्शन
अरुण लाल
मुंबई. लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेने के लिए लोग 10 से 15 घंटे लाइन में खड़े रहते हैं। लेकिन भारी बारिश के चलते आज बुधवार को भक्तगण केवल15 मिनट में लालबाग के राजा का दर्शन कर सकते हैं। मंगलवार की शाम से शुरू हुई तेज बारिश से मुंबई के सभी इलाकों में पानी भर गया है, इसके चलते दादर की तरफ जानेवाली सड़कों को बंद कर दिया गया है। दादर मुंबई के सबसे निचले इलाकों में से एक है, जहां बहुत जल्द पानी भरता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मुंबईकर अपने घर से बाहर न निकले। जिसके चलते लालबाग के राजा के पंडाल में भक्तों की लंबी कतार बिल्कुल नहीं है। आए हुए लोगों को केवल 15 मिनट में लालबाग के राजा का दर्शन हो रहे हैं।
सिद्धी विनायक परिसर में घुसा पानी
तेजी बारिश के चलते मुंबई के सबसे विख्यात मंदिर सिद्धी विनायक के परिसर में पानी भरने लगा है। हालांकि यहां किसी भी तरह की नुकसान या खतरे की बात नहीं है। लेकिन पहली बार है जब तेज बारिश के चलते सिद्धी विनायक परिसर में पानी भरा है।
गणेश पंडाल हुए जलमग्न
लगातार हो रही बारिश के चलते गणेश पंडालों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंटापहिल के सरदार नगर, कांदिवली, सायन, ठाणे, भांडुप, पालघर, नालासोपारा, कल्याण के कई गणेश पंडालों में पानी भर गया है। नालासोपारा के श्रीसाईनाथ मित्र मंडल में पानी भरने के कारण गणेश जी के आसन को दो फुट ऊपर उठाना पड़ा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी गणेश मंडल को बिजली बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Updated on:
04 Sept 2019 03:17 pm
Published on:
04 Sept 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
