
दाऊद के गैंग में नामर्दो की भर्ती
मुंबई . "तुम सही से रहो नहीं तो तुम्हे उठाकर ले जाएंगे और तुम्हारे परिवार को परेशान करेंगे ,तुम हिसाब से रहो " इस तरह की धमकी ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे को दिया गया है | यह धमकी दाऊद इब्राहिम कासकर के नाम से दिया गया है | जिसकी शिकायत महापौर मीनाक्षी शिंदे ने कापुरबावडी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है |
कापरबावड़ी पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों पर फ़ोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। शिंदे ने बताया कि फ़ोन करनेवाले ने अपने आप को दाउद का गुर्गा बताया, और धमकी देते हुए कहा अगर अपनी और परिवार की सलामती चाहती हो, तो ठाणे शहर में किसी से भी पंगा मत लो वरना जान से हाथ धोना पड़ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के नाम से महापौर को दी गई इस धमकी के बाद महापालिका में खलबली मची है। महापौर मिनाक्षी शिंदे ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार विकास के कार्यो के लिए कई विरोधियों का सामना किया है। इसी बीच विधानसभा चुनावों से ठीक पहले महापौर को किसी से पंगा न लेने की धमकी मिलने के बाद खलबली मच गई है।
धमकी दिलाने वालो का पुरुषार्थ हुआ समाप्त
इस संदर्भ में महापौर मीनाक्षी शिंदे ने बयान देते हुए कहा की लगता है पुरुषार्थ समाप्त हो चुका है। मुझ जैसे महिला महापौर को दाउद के गुर्गों से धमकी मिलने निंदनीय है। मैं किसी से डरती नही हूँ। मैंने ईमानदारी से अपने महापौर पद का कर्तव्य निभाया है। इस दौरान किसी से मन-मुटाव मुझे याद नही। इस धमकी के मामलें को कापुरबावड़ी पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस अपनी जांच कर रही है।
Published on:
19 Sept 2019 02:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
