
दिल्ली की महिलाएं सबसे ज्यादा नेट फ्रेंडली, राजस्थान कर्नाटक में पीछे
डी.के. सिंगोदिया
जयपुर. कोरोनाकाल में जब बाहरी दुनिया में सब कुछ बंद हो गया था, तब इंटरनेट का उपयोग चरम पर था। इस दौरान देशभर में राजधानी दिल्ली की महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करने में अव्वल रहीं। जबकि राजस्थान की महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करने में पीछे थीं। शत प्रतिशत साक्षर कहलाने वाले केरल की महिलाएं भी इंटरनेट का जमकर उपयोग कर रहीं हैं।
दरअसल इंटरनेट का सर्वाधिक उपयोग ऑनलाइन क्लास और ई-कॉमर्स के लिए होता है। कोरोनाकाल के दौरान जब बाहर आने जाने पर पाबंदी थीं, तब इंटरनेट के जरिए ही गतिविधियां चल रही थी। स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक कार्य मोबाइल लैपटॉप पर जारी थे। इसके बाद सोशल नेटवर्किंग और चैटिंग के लिए भरपूर उपयोग किया जाता है। गौरतलब है कि देश में दिसंबर 2021 तक 64.4 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं।
सोशल नेटवर्किंग और चैटिंग में सर्वाधिक यूज
देश में इंटरनेट का दूसरे नंबर पर सर्वाधिक उपयोग सोशल नेटवर्किंग और चैटिंग के लिए होता है। वीडियो देखना और ऑनलाइन म्यूजिक सुनना भी इंटरनेट के टॉप 5 उपयोग में शामिल है। भले ही गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल शहरों के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा होता हो, परंतु ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट के मामले में शहरी आबादी गांवों से आगे है। 20 से 39 साल के आयुवर्ग के दो तिहाई शहरी लोग सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करते हैं।
कुल महिलाएं कर रही नेट का उपयोग
राज्य महिलाएं पुरूष
दिल्ली 64 85
केरल 61 76
पंजाब 55 78
हरियाणा 48 72
तमिलनाडु 47 70
उत्तराखंड 45 74
जम्मू कश्मीर 43 71
महाराष्ट्र 38 61
राजस्थान 37 65
कर्नाटक 35 62
गुजरात 30 59
मध्यप्रदेश 28 55
छत्तीसगढ़ 28 55
(स्रोत: एनएफएचएस-5 सर्वे, आंकड़े प्रतिशत में)
ग्रामीण महिलाएं कर रही नेट का उपयोग
पंजाब-49
राजस्थान-30
तमिलनाडु-40
उत्तरप्रदेश-25
प. बंगाल-15
नई दिल्ली-69
(स्रोत: एनएफएचएस-5 सर्वे, आंकड़े प्रतिशत में)
Published on:
31 May 2022 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
