15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संकट काल के बीच डेंगू के मरीज भी बढ़े

वर्ष 2019 मई माह में 284 और वर्ष 2020 मई माह में मलेरिया के मरीजों की संख्या 163 है। पर जून माह में मलेरिया के मरीजों संख्या में बढ़ोतरी हो गई। 2019 जून माह में 313 मलेरिया के मरीज पाए गए। जबकि 2020 में मलेरिया के मरीजों की संख्या 328 थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून माह में मलेरिया, डेंगू और लेप्टो के मरीज अधिक मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना संकट काल के बीच डेंगू के मरीज भी बढ़े

कोरोना संकट काल के बीच डेंगू के मरीज भी बढ़े

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई.बरसात के शुरू होते ही मलेरिया,डेंगू जैसी संसर्गजन्य बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसके कारण कोरोना के साथ साथ मुंबईकरों को इन बीमारियों से भी लड़ना पड़ रहा है। जून महीने में मुंबई में 300 से अधिक मलेरिया और चार डेंग्यू और एक लेप्टो का मरीज पाया गया है। मई माह में 163 मलेरिया और एक लेप्टो और 6 डेंगू के मरीज पाए गए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 मई माह में 284 और वर्ष 2020 मई माह में मलेरिया के मरीजों की संख्या 163 है। पर जून माह में मलेरिया के मरीजों संख्या में बढ़ोतरी हो गई। 2019 जून माह में 313 मलेरिया के मरीज पाए गए। जबकि 2020 में मलेरिया के मरीजों की संख्या 328 थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून माह में मलेरिया, डेंगू और लेप्टो के मरीज अधिक मिले।

मलेरिया, डेंगू और कोरोना के लक्षण एक समान हैं। इसके कारण अस्पताल में ऐसे लक्षण वाले मरीज़ों को लेकर जाने पर कोरोना सहित अन्य बीमारियों की जांच की जाती है।इससे उचित इलाज में मदद होती है।

डॉक्टरों का कहना है कि एक साथ अधिक बीमारियों के होने पर पर तबियत गंभीर होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। सबका उपचार करने एक साथ करने पर खतरा भी है। जिस तरह कोरोना की चिंता की जा रही ह,उसी तरह मलेरिया, डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।

मलेरिया डेंगू लेप्टो

2019 (मई 284 6 1
2020 (मई) 163 3 1
2019 (जून) 313 8 5

2020 (जून) 328 4 1