28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Election: सीएम पद की रेस में सबसे आगे फडणवीस, सोमवार को विधायक दल की बैठक में लग सकती है मुहर!

Devendra Fadnavis : महाराष्ट्र में बीजेपी 125 सीटों पर आगे चल रही है। सीएम पद की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस का नाम बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 23, 2024

Devendra Fadnavis Maharashtra CM

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही महायुति गठबंधन में अब मुख्यमंत्री पद को लेकर हलचल बढ़ गई है। सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं का कहना है कि शिंदे को फिर से सूबे की कमान मिलनी चाहिए। जबकि बीजेपी नेता कह रहे है कि इस बार देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक 25 नवंबर को हो सकती है। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उधर, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों दलों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है, इसलिए तीनों दल मिलकर मुख्यमंत्री पर फैसला लेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में सीएम पद की रेस में सबसे आगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम है। सूत्र बता रहें है कि सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में इस पर मुहर लगेगी। महाराष्ट्र में बीजेपी 125 सीटों पर और शिवसेना 56 सीटों पर आगे चल रही है।

यह भी पढ़े-‘महाराष्ट्र के नतीजों में हुई धांधली, बैलेट पेपर से फिर हो चुनाव’, संजय राउत का बड़ा आरोप

महाराष्ट्र की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 26 नवंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होगा और नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा। फ़िलहाल इस संबंध में अधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, "जो पार्टी बड़ी है उसका मुख्यमंत्री बनने की ज्यादा उम्मीद है... बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे।“ उन्होंने कहा, "केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा इसलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है इसके लिए मैं प्रदेश की लाड़ली बहनों और जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं...“