23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: ‘मैंने अपने साथ हुई गद्दारी का बदला लिया’, देवेंद्र फडणवीस ने 4 महीने बाद खोला बड़ा राज

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा "महाराष्ट्र में सत्ता में आने के लिए सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ। पिछले ढाई साल में जिस तरह से राज्य में चीजें हुईं, हमने फिर सरकार बदलने का फैसला किया। इसलिए मैंने सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया।"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 06, 2022

devendra_fadnavis_slams_uddhav_thackeray_.jpg

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने की थी। तब शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। शिवसेना को ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद देने का फैसला नहीं किया गया था। इसलिए जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की मांग की तो हमने साफ इनकार कर दिया।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने शिवसेना को पालघर सीट और अतिरिक्त मंत्रालय देने का वादा किया था. लेकिन, शिवसेना ने हमें धोखा दिया। उद्धव ठाकरे ने मेरी और बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपा। तब से हम इंतजार कर रहे थे। इस बीच उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के व्यवहार के कारण एकनाथ शिंदे ने बाहर निकलने का फैसला किया। इस बारे में जब हमे जानकारी मिली तो हम थोड़ी कहते कि आप (एकनाथ शिंदे) उद्धव ठाकरे के साथ वापस जाईये। यह भी पढ़े-Andheri Bypoll Result: अंधेरी पूर्व उपचुनाव का पहला रुझान आया सामने, ऋतुजा लटके सबसे आगे, दूसरे नंबर पर है 'नोटा'

'इंडिया टुडे' के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने आगे कहा “फिर, मैंने एकनाथ शिंदे से कहा कि अच्छा हुआ वह बाहर चले आये। हम आपके साथ रहेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कि जो हमारे से गद्दारी हुई थी उसका हमने बदला ले लिया।“

देवेंद्र फडणवीस ने कहा "महाराष्ट्र में सत्ता में आने के लिए सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ। पिछले ढाई साल में जिस तरह से राज्य में चीजें हुईं, हमने फिर सरकार बदलने का फैसला किया। लेकिन, जब आप मुख्यमंत्री के रूप में रहते हैं और फिर दूसरी सरकार में शामिल होते हैं, तो इसका मतलब है कि आप सत्ता के भूखे हैं। इसलिए मैंने सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया।"

उन्होंने कहा “लेकिन वरिष्ठों ने कहा कि आप राज्य के एक महत्वपूर्ण नेता हैं। इससे पहले आप मुख्यमंत्री रह चुके हैं और सरकार चलाने के लिए आपके अनुभव की जरूरत है। इसलिए मैंने सरकार में शामिल होने का फैसला किया।“