
वसई में बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Dombivli Gang Rape: मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे (Thane News) के डोंबिवली (Dombivli) इलाके में एक युवती से सामूहिक बलात्कार (Gangrape) का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डोंबिवली में 19 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप करने के आरोप में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विष्णु नगर (Vishnu Nagar) पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की अपने लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) के साथ 17 सितंबर को एक दोस्त के घर से कुछ सामान लाने गयी थी। जहां दोनों आरोपी पहले से मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता से रेप किया और उसके लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से पिटाई की. उन्होंने दोनों को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। यह भी पढ़े-Mumbai: चलती टैक्सी में 14 साल की लड़की से बलात्कार, 2 आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, "दोनों आरोपियों ने लड़की के लिव-इन पार्टनर को शराब लाने के लिए भेज दिया और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। जब पीड़िता वहां से भागने में कामयाब रही तो दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और एक ऑटोरिक्शा में भी उसके साथ दुष्कर्म किया।"
इस बीच जब युवक वापस लौटा तो आरोपियों ने उससे मारपीट की और धमकाया. हालांकि दोनों ने आरोपियों के चंगुल से निकलने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया। विष्णु नगर थाने के इंस्पेक्टर आरएन खिलारे (RN Khilare) ने बताया कि आरोपी दिनेश गडारी को डोंबिवली और दूसरे आरोपी सुनील राठोड को छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) से गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
इस बीच, मुंबई में एक अन्य शर्मनाक घटना में 14 वर्षीय मानसिक रूप से अस्थिर लड़की के साथ चलती टैक्सी में कथित तौर पर बलात्कार किया गया। इस मामले में टैक्सी चालक व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान श्रीप्रकाश पांडे (29) और सलमान शेख (27) के तौर पर हुई है। पांडे टैक्सी ड्राइवर है जबकि उसका दोस्त शेख दादर इलाके में एक छोटा होटल चलाता है। मालाबार हिल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर IPC की धारा 376 (बलात्कार) के साथ-साथ पॉस्को एक्ट (POCSO Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में है।
Published on:
21 Sept 2023 08:42 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
