29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में दर्दनाक हादसा: गलत ट्रेन में चढ़ी युवती, जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर कूदी, हुई मौत

Dombivli News: सेंट्रल रेलवे के ठाकुर्ली स्टेशन (Thakurli Station) पर युवती प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच गैप में गिर गयी। जिस वजह से लड़की की दर्दनाक मौत हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 29, 2023

Mumbai Local train girl Sexually Harassment

मुंबई लोकल ट्रेन में लड़की का यौन उत्पीड़न

Mumbai Local Accident: मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे में एक दुखद घटना हुई है। डोंबिवली एक नाबालिग लड़की की जान चलती लोकल ट्रेन से उतरने के दौरान हो गयी। बताया जा रहा है कि युवती को मुंबई लोकल ट्रेन में चढ़ने के बाद पता चला कि वह गलती से फ़ास्ट लोकल में चढ़ गयी है, जिसके बाद वह ट्रेन से हड़बड़ी में उतरी और हादसे का शिकार हो गयी।

मध्य रेलवे के ठाकुर्ली स्टेशन (Thakurli Station) पर युवती प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच गैप में गिर गयी। जिस वजह से लड़की की दर्दनाक मौत हुई। हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर हुआ। रविवार को मेगाब्लॉक होने के कारण युवती यह नहीं समझ सकी कि प्लेटफॉर्म पर आई लोकल तेज है या धीमी। वह लोकल में चढ़ गई, लेकिन जैसे ही वह लोकल में चढ़ी तो उसे एहसास हुआ कि यह तेज़ है, उसने जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने का फैसला किया और अपनी जान गंवानी पड़ी। यह भी पढ़े-Jalgaon: जर्जर इमारत में पूजा करने पहुंची थी महिलाएं, देखते ही देखते लग गया मलबे का ढेर... 1 की मौत

डोंबिवली लोहमार्ग पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि मृत लड़की का नाम भाग्यश्री शंकर शिंदे (उम्र- 17 वर्ष) है। वह (Bhagyashree Shinde) डोंबिवली पश्चिम के कुंभारखान पाडा की निवासी थी। दुर्घटना के समय वह अपनी दोस्त के जन्मदिन के लिए लोकल ट्रेन से जा रही थी।

मृतक लड़की के पास कोपर स्टेशन तक का टिकट मिला है। रविवार दोपहर में हुए हादसे में वह प्लेटफार्म व ट्रैक के बीच गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए नगर निगम के डोंबिवली स्थित शास्त्रीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Story Loader