12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भयानक हादसा, पंढरपुर जा रही बस ट्रैक्टर से भिड़ी, 5 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 जख्मी

डोंबिवली से बस में कुल 54 तीर्थयात्री पंढरपुर जा रहे थे। मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे 5 लोगों की मौत हो गई।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jul 16, 2024

Mumbai- Lonavala express highway accident

नवी मुंबई में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे (Mumbai-Pune Expressway Highway) पर भीषण हादसा हुआ है। डोंबिवली के पलावा (निलजे) से पंढरपुर (Pandharpur) जा रही बस की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे के समय बस में कुल 54 लोग सवार थे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) थे और आषाढ़ी एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए डोंबिवली से पंढरपुर जा रहे थे।

यह भी पढ़े-Big Accident: 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, चारों तरफ मच गई चीख पुकार, झकझोर देंगी तस्वीरें

पुलिस उपायुक्त (DCP Vivek Pansare) विवेक पानसरे ने बताया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रात करीब एक बजे अदने गांव के पास निजी बस ट्रैक्टर से टकरा गई और गड्ढे में पलट गई। घायलों को नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मुंबई एक्सप्रेस हाईवे (Mumbai Express highway) के मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। जिससे वाहनों का लंबा जाम लग गया। बाद में क्रेन की मदद से बस को हटाया गया और तीन घंटे बाद लेन पर यातायात बहाल हो सका।