
डॉ. भागवत करेंगे ‘सेवा भवन’ परियोजना का उद्घाटन
पुणे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चार मार्च को जनकल्याण समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शुरू की जाने वाली सामाजिक परियोजना 'सेवा भवन' का उद्घाटन करेंगे। यह सेवा परियोजना पुणे के कोथरूड-पटवर्धनबाग क्षेत्र में विकसित की गई है। समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र सातलकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस अवसर पर जनकल्याण सेवा फाउंडेशन के निदेशक सी.ए. महेश लेले और हेडगेवार स्मारक सेवा निधि के कोषाध्यक्ष डॉ. माधव (अभय) मेट भी उपस्थित थे। सातलकर ने कहा कि इन तीन संगठनों ने मिलकर सेवा भवन का निर्माण किया है। इमारत सात मंजिला है और कुल निर्माण क्षेत्र 27 हजार वर्ग फुट है।
डायलिसिस सेंटर और सूचना केन्द्र चलेगा
इस परियोजना के तहत कई सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। एक फ्लोर पर सस्ता डायलिसिस सेंटर चलाया जाएगा। अन्य तीन मंजिलों पर कम कीमत पर मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए अच्छा आवास और भोजन उपलब्ध होगा। दूसरी मंजिल पर मरीजों और परिजनों के लिए मार्गदर्शन एवं सूचना केंद्र चलाया जाएगा। भवन के भूतल पर 'जनकल्याण समिति' द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र चलाया जाएगा।
गांधी लॉन में करेंगे पुस्तक विमोचन
यह कार्यक्रम कोथरुड में स्वप्नशिल्प सोसाइटी के पास गांधी लॉन में आयोजित किया जाएगा। डॉ. मोहनजी भागवत इस अवसर पर सभा को संबोधित करेंगे। सातलकर ने लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर डॉ. भागवत के विचार सुनने की अपील की। डॉ. भागवत जनकल्याण समिति के 50 वर्षों की प्रगति की समीक्षा करने वाली पुस्तक 'अहर्निशम सेवामहे' का विमोचन भी करेंगे।
Published on:
28 Feb 2023 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
