
बेहरामपाडा, भारतनगर इलाके में ड्रोन से कंटेनमेंट जोन पर नजर
मुंबई.एच पूर्व विभाग के बेहरामपाडा, भारतनगर, ज्ञानेश्वर नगर, पत्थरनगर घनी बस्ती है। एच पूर्व विभाग में शुक्रवार को 184 कोरोना के मरीज पाए गए थे। इन बस्तियों में मरीजों की संख्या अधिक है। इसलिए यहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों में लोगों पर प्रतिबंध लगाना बहुत ही चुनौती भरा काम है। एच पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त की ओर से क्षेत्र पर नजर रखने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। इसी के तहत मनपा ने इस क्षेत्र में पुलिस की मदद से ड्रोन कैमरे की सहायता से यहां के लोगों पर नज़र रखने शुरू किया है। समय समय पर लाउड स्पीकर से घोषणा कर लोगों को सावधान और जागरुक किया जा रहा है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मनपा की ओर से यहां के लोगों के बीच कोरोना को लेकर जनजागृति करने के साथ साथ सुरक्षित अंतर रखने, फेस मास्क का उपयोग,साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्वच्छता रखने, सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने के दौरान ध्यान देने आदि बातों की जनजागृति की जा रही है। इसके अलावा एच पूर्व विभाग के मनपा के अधिकारी, खेरवाडी पुलिस स्टेशन व बीकेसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधी के सहयोग से ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। 25 अप्रेल से शुरू रमजान के दौरान घर में रहकर पुलिस और मनपा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।
Published on:
26 Apr 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
