29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED की रडार पर शरद पवार के वफादार! राजमल लखीचंद ज्वैलर्स समेत कई कंपनियों पर छापेमारी

Sharad Pawar: एनसीपी में फूट के बाद भी पूर्व सांसद ईश्वरलाल जैन ने शरद पवार का समर्थन किया. जबकि उनके बेटे व पूर्व विधान परिषद विधायक मनीष जैन अजित पवार के साथ है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 18, 2023

sharad_pawar.jpg

शरद पवार

ED Raid on Ishwarlal Jain Rajmal Lakhichand Jewelers: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने महाराष्ट्र एनसीपी के 15 वर्षों तक कोषाध्यक्ष (Treasurer) रहे ईश्वरलाल जैन (Ishwarlal Jain) की संपत्तियों पर छापेमारी की है। जलगांव शहर के पूर्व एनसीपी सांसद जैन की प्रसिद्ध राजमल लखीचंद ज्वैलर्स समेत उनकी मुंबई, नासिक समेत विभिन्न स्थानों पर स्थित छह कंपनियों पर छापेमारी की गई। जैन को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) संस्थापक शरद पवार का करीबी माना जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलगांव और नासिक की कुल छह कंपनियों पर छापेमारी की गई। सुबह चार बजे तक इन सभी जगहों पर जांच चल रही थी। मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद समेत विभिन्न जिलों से ईडी टीम की दस गाड़ियां गुरुवार को एक साथ जलगांव जिले में पहुंची। उन्होंने पूर्व विधायक मनीष जैन और पूर्व सांसद ईश्वरलाल जैन की जलगांव और नासिक में मौजूद कंपनियों पर छापा मारा और उन स्थानों पर संपत्तियों और दस्तावेजों की जांच की। यह भी पढ़े-कोविड सेंटर घोटाला: ED के बाद मुंबई पुलिस का एक्शन, संजय राउत का करीबी सुजित पाटकर अरेस्ट

प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के अधिकारियों ने मनीष जैन से भी पूछताछ की और उनसे आवश्यक जानकारी हासिल ली। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कार्रवाई के पीछे वजह क्या है।

रेड के लिए 60 लोगों की टीम पहुंची

60 सदस्यीय ईडी टीम ने जांच किया। इस दौरान ग्राहकों को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। साथ ही अंदर मौजूद कर्मचारियों को भी बाहर कर दिया गया था। सुबह चार बजे तक दोनों टीमों के अधिकारियों की विभिन्न प्रतिष्ठानों में जांच पड़ताल चल रही थी।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई स्टेट बैंक (SBI) से लिए गए 600 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज से जुड़ी है। पिछले साल दिसंबर महीने में भी सीबीआई ने राजमल लखीचंद ज्वैलर्स की जांच की थी। इस बीच, ईश्वरलाल जैन की ओर से बकाया लोन में से कुल 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। जिस वजह से कार्यवाही रोक दी गई। हालांकि आज चल रही जांच के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

शरद पवार के साथ हैं ईश्वरलाल

एनसीपी में फूट के बाद भी पूर्व सांसद ईश्वरलाल जैन ने शरद पवार का समर्थन किया। जबकि उनके बेटे व पूर्व विधान परिषद विधायक मनीष जैन ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया और अजित पवार के साथ खड़े हो गये। ईश्वरलाल जैन लंबे समय तक एनसीपी के पूरे प्रदेश के कोषाध्यक्ष रहे।

ईश्वरलाल जैन जलगांव से हैं और उत्तरी महाराष्ट्र के शक्तिशाली राजनेताओं में गिने जाते हैं। वह पहले कांग्रेस में थे। लेकिन 1999 में पवार द्वारा एनसीपी की स्थापना के बाद वह एनसीपी में शामिल हो गए। 2010 में जैन राज्यसभा के लिए चुने गए, जबकि उनके बेटे मनीष विधान परिषद के स्वतंत्र सदस्य थे।

बीजेपी नेता को दिया समर्थन

हाल ही में एनसीपी के वरिष्ठ नेता ईश्वरलाल जैन ने बीजेपी नेता गिरीश महाजन के प्रति अपना समर्थन जताया था। मई महीने में एक समारोह में उन्होंने कहा था, “मैं एनसीपी का कट्टर कार्यकर्ता हूं। हालाँकि, जामनेर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मेरा आशीर्वाद और राजनीतिक समर्थन बीजेपी नेता व ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन के साथ है। इसकी जानकारी मैंने शरद पवार को भी दी है। जैन ने कहा कि जब वह मुसीबत में थे तो गिरीश महाजन ने उनकी बहुत मदद की थी। जामनेर विधानसभा क्षेत्र में उनका काम आज भी अच्छा है।

Story Loader