Shiv Sena: चुनाव आयोग ने शिवसेना का 'धनुष-बाण' फ्रीज करने की बताई वजह, अब क्या करेंगे उद्धव गुट व शिंदे गुट?
मुंबईPublished: Oct 09, 2022 09:07:29 am
Shiv Sena News: बीते जून महीने में शिवसेना दो धड़ों में बंट गई और दोनों खेमे खुद के ‘असली शिवसेना’ होने का दावा करते हुए निर्वाचन आयोग से पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह उन्हें आवंटित करने का अनुरोध किया था।


शिवसेना के नाम और 'धनुष-बाण' पर रोक
Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: बाला साहब ठाकरे की 56 साल पहले बनाई गई शिवसेना का 'धनुष-बाण' उनके बेटे उद्धव ठाकरे के पास रहेगा या बागी एकनाथ शिंदे के पास? यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना खेमे को बीती रात तब बड़ा झटका लगा जब केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण' यानी ‘तीर-कमान’ के उपयोग पर पाबंदी लगा दी। आयोग ने शिंदे खेमे के लिए शिवसेना के निशान को सील कर दिया है।