
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे और तीन दिन बाद वोटो की गिनती होगी। मतदान की तारीख करीब आने पर चुनाव आयोग ने निगरानी बढ़ा दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रलोभन देने के मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सरकारी वाहनों और एंबुलेंस पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। इस बीच चुनावी उड़न दस्ते द्वारा कथित जबरन वसूली का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
ठाणे जिले में कथित तौर पर चुनावी उड़न दस्ते ने एक फूल व्यापारी को धमकाकर उससे 85,000 रुपये की जबरन वसूली की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो कांस्टेबल समेत चुनावी उड़न दस्ते के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह घटना 18 अक्टूबर को ठाणे जिले के म्हाराल नाका में हुई। एक फूल व्यवसायी और उसका दोस्त कार से अहमदनगर और पुणे जा रहे थे। उनके पास दशहरा के दौरान किसानों से की गई खरीदारी का भुगतान करने के लिए साढ़े सात लाख रुपये थे। आरोपियों ने मुरबाड की ओर जा रही कार को जांच के बहाने रोका और दोनों को धमकी दी कि उनके पैसे जब्त कर लिए जाएंगे और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि फूल व्यापारी से कथित तौर पर 85,000 रुपये की जबरन वसूली की गई। आरोपियों ने फूल व्यवसायी के पास मिले पैसे के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं बताया और छापेमारी व जब्ती के लिए नियमों का पालन भी नहीं किया। मामले में आगे की जांच चल रही है।
बता दें कि सीईसी राजीव कुमार ने अधिकारियों को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी, शराब, ड्रग्स या मुफ्त उपहार जैसे प्रलोभन देने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। खासतौर पर मतदान से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान रात में गश्त के साथ कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
Published on:
10 Nov 2024 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
