24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mumbai social news : चुनावी सरगर्मी के बीच फिर मीरा भायंदर में उत्तर भारतीय भवन की कवायद शुरू

नेताओं की नजर हिंदी भाषी समाज के एक मुश्त वोट बैंक पर अभी तक मिलता आया है आश्वासन, समाज अब ठोस निर्णय के पक्ष में वर्ष 2007 में उत्तरभारतीय भवन बनाने और उसकी जगह निर्धारित करने के लिए प्रयास हुए थे

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Jul 08, 2019

patrika pic

mumbai social news : चुनावी सरगर्मी के बीच फिर मीरा भायंदर में उत्तर भारतीय भवन की कवायद शुरू

राकेश विश्वकर्मा
मीरा भायंदर.
लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सरगर्मी के बीच मीरा भायंदर में उत्तरभारतीय भवन बनाने की कवायद भी तेज हो गई है। उत्तर भारतीयों के एक मुश्त वोट बैंक को ध्यान में रखकर शहर में होनेवाली सभाओं में उत्तर भारतीय भवन और उत्तरभारतीयों के सच्चे हिमायती होने का दावा तमाम पार्टिया व उनके नेता करने लगे हैं।


मीरा भायंदर में तीन लाख से अधिक उत्तरभारतीय मतदाता हैं, जिन्हें भुनाने के लिए उत्तरभारतीय भवन का जिन्न एक बार फिर से बोतल से बाहर आ गया है। कई नेता भवन बनाने का दावा कर रहे हैं, पर यह भवन किस जगह पर बनेगा इस पर अभी रहस्य कायम है। उत्तरभारतीय समाज के पुराने नेताओं की माने तो हवा महल की तरह है, जब चाहे बना लो, असलियत यह है की जब तक यह समृद्ध समाज जातपात से ऊपर नहीं उठता तब तक भवन की बात बेबुनियादी है। विदित हो कि वर्ष 2007 में उत्तरभारतीय भवन बनाने और उसकी जगह निर्धारित करने के लिए प्रयास हुए थे, पर आपसी तालमेल नहीं होने के कारण भवन अधर में लटक गया। 2019 में एक बार फिर से उत्तरभारतीय भवन बनाने के लिए नेताओ में होड़ मची है। शहर में दर्जनों उत्तर भारतीय संगठन हैं, इन संगठनों को एक मंच पर लाना ही बड़ी चुनौती है, हालांकि कुछ उत्तरभारतीय नेता इसका भरसक प्रयास कर रहे हैं। जिससे कि इस मुद्दे पर सर्वसम्मती से निर्णय लिया जा सके।

उत्तर भारतीय भवन के लिए समाज का सहयोग चाहिए हमने अपनी पार्टी नेताओं को समाज की इस मांग से अवगत करा दिया है। शिवसेना चाहती है कि शहर में उत्तर भारतीय भवन हो, पर इसे लेकर राजनीति बिल्कुल नहीं होना चाहिए। भवन बनेगा तो समाज का गौरव और बढ़ेगा।
सुरेश दुबे, जिला संपर्क प्रमुख शिवसेना


मीरा भायंदर में उत्तरभारतीय भवन अब जरुरत है जिसमें समाज की बात हो सके। जिस प्रकार आगरी भवन के लिए राज्य सरकार ने जगह उपलब्ध कराई है, उसी तरह उत्तर भारतीय भवन के लिए जगह उपलब्ध कराई जानी चाहिए। समाज भवन से संगठित होगा समाज।
राजकुमार मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य


मीरा भायंदर उत्तर भारतीय समाज का गढ़ बनते जा रहा है। समाज भवन बनाने के लिए एकजुट होना होगा। विधायक नरेंद्र मेहता ने इस मामले में रुचि दिखाई है। भवन किस जगह पर बने यह एक जरूरी मुद्दा है, पहले जगह तय करनी होगी, तब भवन की बात आगे बढ़ेगी।
मनोज दुबे, प्रभाग अध्यक्ष मीरा भायंदर मनपा


उत्तरभारतीय समाज का अपना भवन तब तक नहीं बनेगा जब तक राजनीतिक पार्टियों के उत्तर भारतीय नेता पार्टी में अपना कद बढ़ाने के लिए लीपापोती करना नहीं छोड़ेंगे। भवन का जज्बा निर्माण करना होगा, बातों से भवन बनते तो शहर में अब तक कई भवन बन गए होते।
उमेश यादव, ओबीसी समाज, मीरा भायंदर