
Maharashtra News Update : साईं दरबार पहुंचे पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, क्या मांगे साईं बाबा से?
शिरडी. क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने परिजनों के साथ साईं दरबार में हाजिरी लगाई। पत्नी डॉ. अंजलि, बैटा अर्जुन और भाई अजीत के साथ उन्होंने साईं समाधि का दर्शन किया। साईं बाबा के जयकारे के साथ कुछ पल के लिए सचिन के नाम का भी जयकारा गूंज उठा। सचिन ने साईं समाधि पर शॉल चढ़ाया। समाधि के स्वर्ण पादुका पर भारत रत्न सचिन ने अपने हाथों से अभिषेक किया। पत्नी अंजलि ने साईं मूर्ति के सामने वाले दक्षिणा हुंडी में अपनी दक्षिणा अर्पित की।
इससे पहले, संस्थान की ओर से दीपक मुगलिकर और शिरडी की ओर से शिरडी नगर अध्यक्ष अर्चना कोते ने तेंदुलकर का सत्कार किया। सचिन अपने स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से शिरडी के साईबाबा आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से कार से शिरडी साईं मंदिर पहुंचे। यहां परिसर में उनके कदम रखने के साथ हजारों लोग सचिन की एक झलक पाने को व्यग्र हो उठे। सिक्युरिटी ने व्यवस्था संभाल कर अफरातफरी का माहौल नहीं होने दिया। वहां बड़ी संख्या में पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सचिन और उनके परिवार के सदस्यों को साईं समाधि तक पहुंचाया। सचिन ने जहां साईं बाबा का दर्शन किया वहीं प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं को भी क्रिकेट के भगवान का दर्शन हो गया।
Published on:
13 Jan 2020 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
