25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए निरस्त हुई तीन वर्षीय लॉ कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा, मुंबई यूनिवर्सिटी का निर्णय ?

तीन वर्षीय लॉ कोर्स ( Law Course ) के पहले सेमेस्टर ( 1st Semester ) की परीक्षा अब 7 फरवरी को, मुंबई यूनिवर्सिटी ( Mumbai University ) की वेबसाइट ( Website ) पर नई समय सारिणी ( New Time Table ), छात्रों को कुछ हद तक आराम, कॉलेजों ने भी किया था परीक्षा को आगे बढ़ाने का निवेदन

2 min read
Google source verification
इसलिए निरस्त हुई तीन वर्षीय लॉ कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा, मुंबई यूनिवर्सिटी का निर्णय ?

इसलिए निरस्त हुई तीन वर्षीय लॉ कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा, मुंबई यूनिवर्सिटी का निर्णय ?

मुंबई. मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से तीन वर्षीय लॉ कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 21 जनवरी को होने वाली यह परीक्षा अब 7 फरवरी से आयोजित होगी। मुंबई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 20 दिसंबर को एक नई समय सारिणी की घोषणा की गई है। यूनिवर्सिटी के इस फैसले ने जहां छात्रों को कुछ आराम पहुंचाया है। तीन वर्षीय लॉ कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने के चलते कॉलेजों की परीक्षा को आगे बढ़ाने का निवेदन किया गया है।

उदयपुर में मुंबई यूनिवर्सिटी को मिला ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड

mumbai university ने जारी किए रिजल्ट

परिणामों में हुई देरी...
मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक परिणामों में देरी और मार्कशीट में प्रतिशत न होम के चलते ग्रेड भी नहीं दिया गया, जिसके चलते राज्य सामान्य प्रवेश प्रसंस्करण कक्ष (सीईटी) की ओर से आवेदन पत्र भरने में कठिनाई को लेकर तीन वर्षीय कानूनी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई। प्रवेश प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू है। इस बीच मुंबई यूनिवर्सिटी ने कानून पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए समय-सारणी की घोषणा कर दी, इसलिए परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होने वाली थी।

Mumbai University ने घोषित की परीक्षा तिथि

Mumbai University को फिर मिलेगा NAAC का तमगा, फरवरी की बैठक में ये निर्णय होगा ?

परीक्षा निदेशक ने दी जानकारी...
छात्रों में असमंजस की स्थिति थी, क्योंकि उन्हें प्रवेश के बाद सिर्फ डेढ़ महीने में परीक्षा का सामना करना पड़ा था। इसलिए छात्रों और संगठनों की मांग थी कि परीक्षा स्थगित की जाए। साथ ही कॉलेज प्रशासन ने मांग की थी कि परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए, क्योंकि यह थोड़े समय में पूरी नहीं हो सकती थी। इसे देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी ने 21 जनवरी की परीक्षाओं को 7 फरवरी तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुंबई यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विनोद पाटील ने दी है।

इस तरह ले सकते हैं मुंबई विश्वविद्यालय से डिग्री

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ज्यादा मुंबई यूनिवर्सिटी ने दिए अरबपति