
इसलिए निरस्त हुई तीन वर्षीय लॉ कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा, मुंबई यूनिवर्सिटी का निर्णय ?
मुंबई. मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से तीन वर्षीय लॉ कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 21 जनवरी को होने वाली यह परीक्षा अब 7 फरवरी से आयोजित होगी। मुंबई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 20 दिसंबर को एक नई समय सारिणी की घोषणा की गई है। यूनिवर्सिटी के इस फैसले ने जहां छात्रों को कुछ आराम पहुंचाया है। तीन वर्षीय लॉ कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने के चलते कॉलेजों की परीक्षा को आगे बढ़ाने का निवेदन किया गया है।
mumbai university ने जारी किए रिजल्ट
परिणामों में हुई देरी...
मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक परिणामों में देरी और मार्कशीट में प्रतिशत न होम के चलते ग्रेड भी नहीं दिया गया, जिसके चलते राज्य सामान्य प्रवेश प्रसंस्करण कक्ष (सीईटी) की ओर से आवेदन पत्र भरने में कठिनाई को लेकर तीन वर्षीय कानूनी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई। प्रवेश प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू है। इस बीच मुंबई यूनिवर्सिटी ने कानून पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए समय-सारणी की घोषणा कर दी, इसलिए परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होने वाली थी।
परीक्षा निदेशक ने दी जानकारी...
छात्रों में असमंजस की स्थिति थी, क्योंकि उन्हें प्रवेश के बाद सिर्फ डेढ़ महीने में परीक्षा का सामना करना पड़ा था। इसलिए छात्रों और संगठनों की मांग थी कि परीक्षा स्थगित की जाए। साथ ही कॉलेज प्रशासन ने मांग की थी कि परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए, क्योंकि यह थोड़े समय में पूरी नहीं हो सकती थी। इसे देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी ने 21 जनवरी की परीक्षाओं को 7 फरवरी तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुंबई यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विनोद पाटील ने दी है।
Published on:
24 Dec 2019 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
