
मुंबई के करीब एक इंडस्ट्रियल इलाके में मौजूद केमिकल कंपनी में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि धुएं का गुबार कई किमी दूर से दिख रहा है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है।
अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के एमआईडीसी में नवभारत इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी में भयानक आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड समेत स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। संपत्ति के नुकसान या हताहतों के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। यह भी पढ़े-Mumbai Crime: कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की लूट, साजिश में पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल, पहुंचा हवालात
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आज अचानक नवभारत इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। आग के डराने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिसमें जलती हुई केमिकल कंपनी से काला धुआं का गुबार निकलता दिख रहा है। वीडियो में औद्योगिक इकाई के बाहर सड़क पर आग की लपटें देखी जा सकती हैं।
आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फ़िलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे है।
नवी मुंबई के एमआईडीसी इलाके में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो-
Published on:
02 Apr 2024 12:25 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
