30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुटओवर ब्रिज गिरा, 20 घायल हुए घायल; 8 की हालत गंभीर

रविवार को महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज का एक स्लैब गिर गया। इस पुल की ऊंचाई करीब 60 फीट थी। हादसे के समय कई यात्री इससे गुजर रहे थे।

2 min read
Google source verification
bridge_collapses_in_chandrapur.jpg

Bridge Collapses In Chandrapur

रविवार को महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज का एक स्लैब गिर गया। इस पुल की ऊंचाई करीब 60 फीट थी। हादसे के समय कई यात्री इससे गुजर रहे थे। पुल का स्लैब टूटते ही यात्री 60 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है।

वहीं, इस हादसे में घायल हुए लोगों को फौरन नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। इस हादसे के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक इस पुल का एक स्लैब गिर गया। ब्रिज की उंचाई करीब 60 फिट थी और जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय पुल पर लगभग 80 लोग मौजूद थे। यह भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने 50 करोड़ का ड्रग्स किया जब्त, दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

जानें पूरा मामला: बता दें कि चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह स्टेशन में 20 से अधिक घायल होने की खबर मिली है। जहां चंद्रपुर के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज का स्लैब अचानक गिर गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गिरने से दस पैसेंजर्स घायल हो गए, जिसमें से कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, बल्लारशाहरेलवे स्टेशन के अधिकारी और स्टाफ इन सभी घायल यात्रियों का सहयोग कर रहे हैं। इस समय बल्लारशाह रेलवे स्टेशन और ग्रामीण हॉस्पिटल क्षेत्र में भीड़ है। वहीं, इस हादसे के बाद भगदड़ को रोकने के लिए एक टीम को तैनात किया गया है।

हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हादसा कितना खतरनाक था। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया।

Story Loader