21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएसई में फर्जीवाड़ा, सीबीआइ की कार्रवाई

आनंद सुब्रमण्यम गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
सुब्रमण्यम से चेन्नई में तीन दिन से पूछताछ की चल रही थी

सुब्रमण्यम से चेन्नई में तीन दिन से पूछताछ की चल रही थी

मुंबई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में सीबीआई ने आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया है। एक्सचेंज के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (जीओओ) सुब्रमण्यम की गिरफ्तारी 2018 के को-लोकेशन मामले में की गई। सुब्रमण्यम से चेन्नई में तीन दिन से पूछताछ की चल रही थी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नियमों को ताक पर रख एक्सचेंज की पूर्व एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण ने 2013 में सुब्रमण्यम को चीफ स्ट्रेटेजी अधिकारी (सीएसओ) बनाया था। बॉमर लॉरी में सालाना 15 लाख रुपए के पैकेज पर काम करने वाले सुब्रमण्यम को चित्रा ने 1.38 करोड़ रुपए का पैकेज दिया। धड़ाधड़ पदोन्नति से वह जल्दी ही एक्सचेंज का जीओओ बन गया। सालाना वेतन भी 4.1 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। बाजार नियामक सेबी ने जांच में पाया कि चित्रा ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति जिस ओहदे पर की, एक्सचेंज में वह पद बना ही नहीं था।

क्या है मामला
सुब्रमण्यम के खिलाफ यह कार्रवाई को-लोकेशन से जुड़े फर्जीवाड़े में की गई है। इसके तहत चुनिंदा ब्रोकर्स को बाकी मेंबर्स के मुकाबले पहले डाटा मिल जाता था। इससे करोड़ों का खेल हुआ। इसके बारे में एक्सचेंज और बाजार नियामक सेबी को शिकायतें मिलीं। जांच में पता चला कि एक्सचेंज के पूर्व एमडी रवि नारायण के समय शुरू हुआ को-लोकेशन एक्सेस का खेल चित्रा के सीईओ बनने के बाद भी जारी रहा। इस मामले में चित्रा और रवि नारायण से पूछताछ हुई है। तीनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है ताकि विदेश पलायन न कर सकें।

पत्नी को मिली नौकरी
सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रमण्यम की पत्नी सुनीता की नियुक्ति एनएसई की चेन्नई ऑफिस में कंसल्टेंट के रूप में की गई थी। अप्रेल, 2013 से मार्च, 2014 तक सुनीता इस पद पर रहीं। कंसल्टेंसी के एवज में सुनीता को 60 लाख रुपए सैलरी मिली। खास यह कि आनंद और सुनीता की नियुक्ति एक ही दिन हुई थी।

योगी की गुत्थी अनसुलझी
एनएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक चावला ने बाजार नियामक सेबी को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने संदेह जताया था कि योगी कोई और नहीं बल्कि सुब्रमण्यम हो सकते हैं। पूछताछ में चित्रा ने माना कि वे हिमालय में रहने वाले एक योगी से अहम मामलों में सलाह लेती थीं। सीबीआइ इस बारे में भी सुब्रमण्यम से पूछताछ कर रही है। लेकिन, योगी की गुत्थी नहीं सुलझी है।